अपडेटेड 12 September 2025 at 13:09 IST

Bihar: कांग्रेस ने की सारी हदें पार, अब PM मोदी और उनकी मां का AI वीडियो किया जारी तो उठा सियासी बवंडर, BJP बोली- इनके ओछे आचरण...

बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी और उनकी दिवगंत मां को लेकर एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है। अब कांग्रेस ने PM मोदी और उनकी मां का AI वीडियो किया जारी जिसे लेकर बीजेपी ने तीखा हमला बोला है।

Follow : Google News Icon  
Congress AI video controversy
कांग्रेस ने जारी किया PM मोदी और उनकी मां का AI वीडियो | Image: ANI

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति के गिरते स्तर कई सवाल खड़े कर रहे हैं। विपक्ष की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान इंडिया गठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को गाली देने का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि कांग्रेस ने एक AI-जनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नया बवाल खड़ा कर दिया। इस वीडियो में के जरिए पीएम मोदी और उनकी मां को फिर निशाना बनाया गया है, जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है कि अब मर्यादा की सारें हदें पार कर दी।

बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी और उनकी दिवगंत मां को लेकर बिहार कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक AI वीडियो शेयर किया है। अब इस वीडियो को लेकर नया सियासी बवाल खड़ा हो गया है। इस वीडियो में बिहार चुनाव को लेकर पीएम मोदी और उनकी दिवगंत मां को निशाना बनाया गया है। अब BJP ने कांग्रेस पर ‘राजनीतिक स्तर को गिराने’ और ‘सारी हदें पार करने’ का आरोप लगाया है।

कांग्रेस बेशर्मी से बाज नहीं आ रही है-शाहनवाज हुसैन

कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए AI-जनरेटेड वीडियो, जिसमें पर प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत मां जैसे दो किरदार दिखाई दे रहे हैं उस पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "कांग्रेस बेशर्मी से बाज नहीं आ रही है। वे ओछे आचरण से भी बाज नहीं आ रहे हैं। एक तरफ, वे पृष्ठभूमि में राष्ट्रीय ध्वज के साथ उन्हें गाली देते हैं और दूसरी तरफ माफी मांगने के बजाय, वे इसे सही ठहराने के लिए उनका वीडियो जारी करते हैं। वे प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां के साथ-साथ देश की महिलाओं का अपमान कर रहे हैं। पूरा बिहार और देश कांग्रेस के इस ओछे आचरण से आक्रोशित है। कांग्रेस को इसका जवाब मिलेगा..."

इसका जवाब जनता देगी-विजय सिन्हा 

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए AI-जनरेटेड वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, "बिहार कांग्रेस बिहार की संस्कृति और संस्कार से दूर जा चुका है। ये अराजकता का प्रतीक है। इस तरह की मानसिकता भारतीय संस्कृति और संस्कार में कभी स्वीकार नहीं होगा। इसका जवाब जनता देगी और उन्हें सबक सिखाएगी..."

Advertisement

कांग्रेस ने AI वीडियो में क्या दिखाया

बता दें कि बिहार कांग्रेस ने 'साहब के सपनों में आईं 'मां' के टाइटल के साथ एक AI-जनरेटेड वीडियो शेयर किया, जिसमें पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां जैसे किरदार को दिखाया गया हैं। वीडियो में पीएम मोदी के सपने में उनकी मां आती हैं और उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार में अपने नाम का इस्तेमाल करने के लिए डांटती हैं। वीडियो में मां के किरदार को यह कहते दिखाया गया है।

'अरे बेटा, पहले तुमने हमें नोटबंदी की लंबी लाइनों में खड़ा किया, मेरे पैर धोने का रील बनवाया और अब बिहार में मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो। मेरे अपमान के बैनर-पोस्टर छपवा रहे हो। तुम फिर से बिहार में नौटंकी करने की कोशिश कर रहे हो। राजनीति के नाम पर कितना गिरोगे?' इसके बाद वीडियो में पीएम मोदी की नींद टूटने का दृश्य दिखाया गया है।

Advertisement

वीडियो पर उठा सियासी बवंडर

इस वीडियो ने बिहार की सियासत में आग लगा दी है। BJP ने इसे ‘नीच और शर्मनाक’ करार देते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है, जब बिहार में ही पीएम मोदी की मां को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से गाली देने का विवाद को लेकर सियासी बवाल जारी है। बीते दिनों ने इसे लेकर पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा था कि मेरी मां का अपमान बिहार की हर बहन-मां का अपमान है। बिहार की जनता चुनाव में राहुल को जवाब देगी। 
 

यह भी पढ़ें: CP Radhakrishnan Oath: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 12 September 2025 at 11:56 IST