अपडेटेड 4 January 2025 at 21:18 IST

Bihar: '100 दफा कहा राहुल-तेजस्वी लीड कर लें... मैं पीछे खड़ा रहूंगा', तेजस्वी ने कहा सरकार की B टीम तो बोले प्रशांत किशोर

BPSC प्रदर्शन के बीच प्रशांत किशोर के वैनिटी वैन को लेकर बवाल मचा। वहीं तेजस्वी यादव ने भी प्रशांत किशोर पर हमला किया, जिसका पीके ने जवाब दिया।

Follow : Google News Icon  
Prashant kishor questions Tejashwi Yadav's identity
प्रशांत किशोर और तेजस्वी यादव | Image: Republic/PTI

बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के बीच आज रीएग्जाम कराई गई।  पटना में 22 सेंटरों पर करई गई परीक्षा क बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। वहीं छात्रों के प्रदर्शन के बीच राजनीति भी जमकर हो रही है। दरअसल, जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर भी छात्रों के बीच प्रदर्शन में पहुंचे हुए हैं। हालांकि, प्रशांत किशोर छात्रों के बीच अकेले नहीं पहुंचे, उनके साथ उनकी वैनिटे वैन भी पहुंचीं है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी इसे लेकर पीके पर जमकर हमला किया। तेजस्वी के हमले पर पीके ने पलटवार किया है।

जन सुराज पार्टी अध्यक्ष प्रशांत किशोर ने BPSC छात्रों के समर्थन में अनशन को लेकर कहा, "री एग्जाम से तीन बातें साबित हुई-

1-छात्रों के साथ परीक्षा में अनियमितता हुई थी

2- 50 प्रतिशत कम छात्रों ने परीक्षा दी

Advertisement

3- एक ही पद के लिए दो अलग-अलग परीक्षा हुई, अलग-अलग सवाल आए हैं

पहले जिन्होंने परीक्षा दी और आज जिन्होंने परीक्षा दी, इसमें (परीक्षा में) समानता कैसे आएगी? इसको लेकर कोर्ट में चुनौती दी जाएगी।"

Advertisement

तेजस्वी यादव के बयान पर क्या बोले प्रशांत किशोर

तेजस्वी यादव के हमले पर पलटवार करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, "कोई राजनीति बोलता है तो राजनीति है, छींटाकंशी एक दूसरे पर करते हैं। विपक्षी दल मेरी आलोचना कर रहे हैं, ये लड़ाई आज की नहीं है। यहां पर जनसुराज का बैनर नहीं लगा है, मैं छात्रों के समर्थन में खड़ा हुआ हूं। मैं 100 दफा कह चुका हूं तेजस्वी यादव, राहुल गांधी लीड कर लें, मैं पीछे खड़ा होने के लिए तैयार हूं, छात्रों का काम होना चाहिए।"

ये लड़ाई-झगड़ा नहीं है, सत्याग्रह है: प्रशांत किशोर

उन्होंने कहा कि सत्याग्रह क्या है, सत्य के लिए आग्रह, ये लड़ाई, झगड़ा नहीं है। छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से मुख्यमंत्री मिल लें, बैठकर रास्ता निकाल लें। हमारी मांग है सीएम को छात्रों से मिल लेना चाहिए। ये राज्य के बच्चों के हित में होगा, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। मैं अनशन पर बना हुआ हूं, सरकार को तय करना है इसमें सरकार आगे क्या करेगी। सरकार नहीं मानेगी तो मैं अनशन पर हूं। अरेस्ट करने से प्रशांत किशोर खत्म नहीं हो जाएगा, मुद्दा खत्म नहीं हो जाएगा, जनसुराज खत्म नहीं हो जाएगा। आज तीसरा दिन शुरू हो रहा है, मेडिकली देखेंगे, पहले दो-तीन दिन में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। कल से थोड़ी-बहुत दिक्कत हो सकती है, अभी ठीक है, कोई परेशानी नहीं है।

प्रशांत किशोर के वैनिटी वैन पर क्या बोले तेजस्वी?

प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन को लेकर हुए विवाद पर तेजस्वी यादव ने कहा, "आंदोलन को खत्म करने की कोशिश की गई। वैनिटी वैन में एक्टर बैठते हैं और निर्माता और निर्देशक उन्हें बैठाते हैं, हम जानते हैं कि निर्माता कौन है और निर्देशक कौन है और एक्टर को क्यों बैठाया गया, सबको पता है।"

RJD नेता तेजस्वी यादव ने BPSC विरोध प्रदर्शन पर कहा, "इस मुद्दे का राजनीतिकरण किया जा रहा है, बिहार के लोगों को पहचानना होगा कि कौन हैं ये लोग जो लगातार सरकार की बी टीम बने हुए हैं, जिन्होंने इस स्वतः आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। आंदोलन को एक तरह से खत्म करने का प्रयास किया गया।"

इसे भी पढ़ें: Asaduddin Owaisi: PM मोदी ने अजमेर शरीफ में भिजवाई चादर तो तिलमिलाए ओवैसी बन गए शायर, कहा-इसने हमारे जख्म का यूं किया इलाज...

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 4 January 2025 at 21:18 IST