अपडेटेड 22 January 2023 at 15:36 IST
BBC Documentary: कांग्रेस ने 2002 दंगा को लेकर BJP को घेरा; बोले- 'इतिहास के पन्ने को हटाना चाहती है सरकार'
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने गुजरात में हुए 2002 के दंगे को लेकर भाजपा शासित केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है।
- भारत
- 2 min read

बाीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर देश में सियासत तेज हो गई है। एक जहां ब्रिटेन के पीएम सुनक ने खुद इस डॉक्यूमेंट्री से अपना पल्ला झाड़ लिया। वहीं भारत में तमाम राजनीतिक दल भाजपा सरकार पर निशाना साध रहे हैं। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने गुजरात में हुए 2002 के दंगे को लेकर भाजपा शासित केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है।
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने रिपब्लिक से बात करते हुए कहा, "2002 का गुजरात दंगा इतिहास का एक हिस्सा है। इतिहास का बहुत ही भयानक अध्याय। बीबीसी या कोई अन्य चैनल चाहे डॉक्यूमेंट्री बना रहे हों, आप इससे इनकार नहीं कर सकते। यह सरकार और हमारे प्रधानमंत्री चाहते हैं इतिहास के इस अध्याय को मिटा दें, लेकिन यह संभव नहीं है।"
आगे उन्होंने कहा, "पूरी दुनिया को ये याद है। उससमय के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने नरेंद्र मोदी से राजधर्म का अनुसरण करने के लिए कहा था। अमेरिका ने उस समय प्रधानमंत्री मोदी जी को विजा देने से इनकार कर दिया था। सबको ये पता है। अभी हाल ही में अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से पूछा गया कि 'आपकी सरकार ने खशोगी की हत्या के लिए जिम्मेदार सऊदी अरब के मोहम्मद बिन सलमान को अनुमति कैसे दी?' क्या आप जानते हैं कि अमेरिका के प्रवक्ता की क्या प्रतिक्रिया थी? उन्होंने कहा, 'ऐसा पहले भी हुआ है।"
बीते गुरुवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने संसद में पाकिस्तान मूल के एक ब्रिटिश सांसद को पीएम मोदी के बारे में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री का जिक्र करने पर करारा जवाब दिया। सुनक ने पीएम मोदी का बचाव करते हुए कहा कि वो ऐसे चरित्र चित्रण से सहमत नहीं हैं। इसे लेकर जब कांग्रेस नेता से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,
Advertisement
"सुनक भारत के चीफ जस्टिस नहीं हैं। वह उस देश के प्रधानमंत्री हैं। सुनक पर आप कैसे भरोसा कर सकते हैं यदि उन्होंने कोई बयान दिया है? जहां तक सबूत का सवाल है या सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सवाल है, यह ठीक है। लेकिन आप अध्याय को नहीं हटा सकते। यह हुआ और मुख्यमंत्री कौन था? नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री थे, कौन जिम्मेदार है? किसी भी राज्य में कुछ भी अच्छा या बुरा होता है, उसके लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं। कैसे हो सकता है आप इसे अस्वीकार करते हैं?"
2002 के गुजरात दंगों के मामले में पीएम मोदी को सुप्रीम कोर्ट ने क्लीन चिट दी। इसपर कांग्रेस नेता ने कहा, "मैं क्लीन चिट के बारे में बात नहीं कर रहा हूं। मैं तथ्यों के बारे में बात कर रहा हूं। लोग मारे गए। इसके लिए कौन जिम्मेदार था? मुझे नहीं पता सुप्रीम कोर्ट जानता है या नहीं जानता है, लेकिन मैं एक सीधा सा सवाल पूछ रहा हूं, हत्या के लिए कौन जिम्मेदार था? उस समय राज्य के मुख्यमंत्री कौन थे? नरेंद्र मोदी जी सीएम थे।"
इसे भी पढ़ें: BBC Documentary को लेकर सियासी घमासान शुरू; TMC की महुआ मोइत्रा और JDU ने केंद्र सरकार को घेरा
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 22 January 2023 at 15:36 IST