sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:20 IST, January 8th 2025

Delhi Elections: दिल्ली चुनाव में सनातन पर संग्राम, बीजेपी ने AAP पर उठाए सवाल, 'चुनावी हिंदू' बताकर घेरा

Delhi Elections: 5 फरवरी के दिल्लीवासी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और 8 तारीख को पता चलेगा कि दिल्ली के दिल में क्या है?

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
AAP chief Arvind Kejriwal
AAP chief Arvind Kejriwal | Image: ANI

Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक महीने से भी कम का समय बाकी है। 5 फरवरी के दिल्लीवासी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और 8 तारीख को पता चलेगा कि दिल्ली के दिल में क्या है? क्या दिल्ली एक बार फिर केजरीवाल पर भरोसा जताएगी या फिर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में किसी एक को मौका देगी।

खैर, जबसे दिल्ली विधानसभा की चुनाव की तारीख सामने आई हैं, तब से पार्टियों का वार-पलटवार और तीखे होते जा रहे हैं। शीशमहल को लेकर आम आदमी को घेरने वाली भाजपा ने आज एक नया पोस्टर जारी कर AAP नेताओं पर निशाना साधा है। बीजेपी ने एक ट्वीट में आम आदमी पार्टी को चुनावी हिंदू करार देते हुए लिखा है,…

"चुनावी हिंदू AAP की असलियत देखिए

  • जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा
  • जो खुद और उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे
  • जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले
  • जिसकी पूरी राजनीति हिन्दू और सनातन विरोधी रही
  • उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई?"

इसके अलावा बीजेपी ने जो पोस्टर जारी किया है, उसमें अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बयानों का जिक्र किया गया है, जिनमें अलग-अलग मौकों पर हिंदू धर्म को लेकर दिए गए हैं। ऐसा बीजेपी के पोस्टर में दिखाया गया है।

दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव 

देश की राजधानी दिल्ली में चुनावी बिगुल बज गया है। 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। दिल्ली में एक चरण में चुनाव संपन्न होंगे।  5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को मतगणना। मुख्य चुनाव आयुक्त दिल्ली चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म होने वाला है। चुनाव आयोग द्वारा तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक चरण में होगा। चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को जारी किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के वो 10 वादे, जो 10 साल की सत्ता में भी नहीं हुए पूरे

अपडेटेड 16:21 IST, January 8th 2025