अपडेटेड 6 August 2024 at 12:55 IST

'तख्ता पलट में पाकिस्तान की साजिश का संदेह', हिंसा के बीच भारत विरोधी घटनाओं को दिया गया अंजाम

बांग्लादेश में हो रही हिंसा के बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सर्वदलीय बैठक में पाकिस्तान की साजिश का संदेह जताया है।

Follow : Google News Icon  
S Jaishankar Lead All Party Meeting.
एस जयशंकर की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक. | Image: Screen Grab

विदेश मंत्री ने जानकारी दी है कि अब तक एक भी भारतीय डिप्लोमेट्स ने बांग्लादेश नहीं छोड़ा है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार से बांग्लादेश में स्थिति को लेकर सवाल भी किया, जिसपर विदेश मंत्री ने उन्हें पूरी जानकारी दी। कांग्रेस नेता ने पूछा कि क्या बांग्लादेश में जो स्थिति बनी है, उसमें पाकिस्तान का हाथ है?

'तख्तापलट में पाकिस्तान की साजिश का संदेह'

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस नेता को उनके सवालों का जवाब देते हुए बताया कि एक पाकिस्तानी राजनयिक ने अपना प्रोफाइल बदलकर प्रतीक चिन्ह लगा लिया है और इससे उसकी संलिप्तता का पता चलता है।

अल्पसंख्यकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता: एस जयशंकर

बैठक के दौरान विदेश मंत्री ने एक बात साफ कर दी है कि इस वक्त भारत सरकार के लिए बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है।

हिंसा में देखी गई भारत विरोधी घटनाएं: एस जयशंकर

राहुल गांधी ने पूछा कि क्या इस घटना में भारक विरोधी घटनाएं भी हुई? इसपर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हां, इस समय भारत विरोधी भावना थोड़ी है, लेकिन चाहे कुछ भी हो जाए, बांग्लादेश सरकार को भारत के साथ समझौता करना ही होगा।

Advertisement

विदेश मंत्री ने सीमा की स्थिति पर अरविंद सावंत को जवाब देते हुए कहा कि अब तक किसी घुसपैठ या भारत में लोगों के आने की सूचना नहीं मिली है, फिलहाल सब कुछ सुरक्षित है। सर्वदलीय बैठक में विपक्ष बांग्लादेश मामले पर सरकार के साथ एकमत होने पर सहमत हो गया। राहुल गांधी ने भी कांग्रेस की ओर से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।

केंद्र सरकार के साथ अपना समर्थन जताने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राजनीतिक दलों का धन्यवाद किया। बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जानकारी दी है कि 8000 छात्र को तत्काल वापस लाया जा चुका है, जबकि 12 हजार लोग अभी भी वहां फंसे हुए हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश मामले में एकजुट भारत, सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस समेत सभी पार्टी ने सरकार को दिया समर्थन

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 6 August 2024 at 12:55 IST