अपडेटेड 28 October 2022 at 07:58 IST

करेंसी पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर की मांग को लेकर Baghelने की Kejriwal की खिंचाई

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय नोटों पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीर की मांग वाले बयान को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना की।

Follow : Google News Icon  
PC: PTI
PC: PTI | Image: self

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय नोटों पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीर की मांग वाले बयान को लेकर बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना की और उनके बयान को वोट बटोरने की रणनीति बताया।

बघेल ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में केजरीवाल पर वोट के लिए चुनाव के दौरान भावनात्मक कार्ड खेलने का भी आरोप लगाया।

बघेल से जब केजरीवाल के बयान के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा,‘‘अलग-अलग समय पर भारत सरकार तय करती है कि नोटों और सिक्कों पर किसकी फोटो लगेगी। लेकिन अभी वोट की खातिर केजरीवाल जी ने यह शिगूफा छोड़ा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कल समाचार देख रहा था। उन्होंने जिन महापुरूषों की तस्वीरें लगायी थीं और प्रेस से चर्चा कर रहे थे, उनमें एक तरफ अंबेडकर जी थे और एक तरफ सरदार भगत सिंह जी थे। यदि दोनों जीवित होते तो क्या तब केजरीवाल जी दोनों महापुरुषों के समक्ष यह बात कह पाते। क्या (उनका यह बयान) उनके विचारों से यह अभिप्रेरित है। क्या उन महापुरूषों की विचारधारा यही थी।’’

उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी को जब चुनाव लड़ना होता है तब वह भावनात्मक कार्ड खेलते हैं, इससे वह वोट बटोरने की कोशिश कर रहे हैं।

बघेल ने कहा, "उन्होंने (केजरीवाल) कहा था कि वह यमुना नदी को साफ करेंगे और उन्होंने पत्रकारों से भी कहा था कि वे इसमें डुबकी लगा सकेंगे, लेकिन क्या हुआ?"

बघेल ने कहा, 'वह जो कहते हैं वह करते नहीं है। उन्होंने गांधी जी को अपने कार्यालयों से पहले हटाया। अब वह जाकर साबरमती में चरखा चलाने लगे। अब लक्ष्मी जी और गणेश जी का पैर पकड़कर वैतरणी पार करना चाहते हैं। किसकी तस्वीर लगेगी नोटों पर या ​सिक्कों पर या नोट किस रंग के होंगे यह सब आरबीआई और भारत सरकार द्वारा तय किया जाता है। ’’

केजरीवाल ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा था कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के लगातार कमजोर होने के कारण देश नाजुक स्थिति से गुजर रहा है। उन्होंने दावा किया था कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए देश को बहुत सारे प्रयास करने के साथ ही ‘हमारे देवी-देवताओं के आशीर्वाद की भी जरूरत है।’

केजरीवाल ने कहा था, “आज मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि हमारे नोटों पर एक तरफ महात्मा गांधी की तस्वीर है। यह जिस स्थिति में है, वैसी ही रहनी चाहिए, लेकिन दूसरी तरफ भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र छपे होने चाहिए।”

यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार यमुना में खतरनाक रसायन का छिड़काव कर रही है: बीजेपी

Advertisement

Published By : Press Trust of India (भाषा)

पब्लिश्ड 28 October 2022 at 07:58 IST