sb.scorecardresearch

Published 18:27 IST, September 14th 2024

अब खुलेआम Vinesh Phogat के खिलाफ प्रचार करेंगी बहन बबीता फोगाट! चाहकर भी नहीं हट सकती पीछे

बबीबा फोगाट अपनी चचेरी बहन और स्टार भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के खिलाफ खुलकर चुनाव प्रचार करती नजर आएंगी। वो अब चाहकर भी पीछे नहीं हट सकतीं।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Vinesh Phogat Vs Babita Phogat
Vinesh Phogat Vs Babita Phogat | Image: ANI/PTI

Vinesh Phogat News: कुश्ती का अखाड़ा छोड़ राजनीति के दंगल में कदम में रखने वाली भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि विनेश (Vinesh) ने कांग्रेस का दामन थामा है। 

राजनीति में आना और कांग्रेस में शामिल होना, बेशक ये विनेश (Vinesh) का निजी फैसला था, लेकिन सोशल मीडिया और मीडिया पर विनेश (Vinesh) और बीजेपी ( BJP ) के बीच 36 का आंकड़ा वाली कहानी गढ़ी जा रही है। हो सकता है ऐसा हो भी। विनेश ने कांग्रेस ( Congress ) में शामिल होने के बाद बीजेपी पर बृजभूषण सिंह और गोपाल कांडा जैसे लोगों को बचाने का आरोप लगाया था। खैर विनेश (Vinesh) अब अपना सारा समय और पूरी ताकत चुनाव प्रचार में लगा रही हैं। कांग्रेस (Congress) ने उन्हें जुलाना (Julana) से टिकट दिया है, जो उनका ससुराल है। विनेश (Vinesh) को जनता का साथ भी मिल रहा है, लेकिन उनके अपने उनसे दूर-दूर नजर आ रहे हैं। 

फोगाट परिवार के ज्यादातर सदस्य, जैसे महावीर फोगाट (Mahavir Phogat), बबीता फोगाट (Babita Phogat), गीता फोगाट और रितु फोगाट और विनेश के बीच दूरियां साफ नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं महावीर फोगाट और बबीता फोगाट विनेश से नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। ये तो कुछ नहीं अब बबीता फोगाट अपनी चचेरी बहन विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) के खिलाफ खुलेआम प्रचार करने वाली हैं। वजह ऐसी है कि बबीता चाहकर भी पीछे नहीं हट सकतीं। 

BJP ने बनाया स्टार प्रचारक

दरअसल बात ये है कि बबीता फोगाट (Babita Phogat) बीजेपी ( BJP ) नेता हैं और पार्टी ने उन्हें आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha ) के लिए स्टार प्रचारक बनाया है। बीजेपी (BJP) ने गुरुवार, 12 सितंबर को 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें बबीता (Babita) का नाम भी शामिल है। सबसे आखिर यानि 40वां नाम बबीता का है। बीजेपी ने इस बार चरखी दादरी विधानसभा सीट से बबीता फोगाट का टिकट काट दिया था, लेकिन उन्होंने इस पर कोई शिकवा नहीं किया, बल्कि पार्टी के फैसले का समर्थन किया और अब बीजेपी ने उन्हें स्टार प्रचारक की बड़ी जिम्मेदारी दी है। 

Image
BJP स्टार प्रचारकों की लिस्ट

इस फैसले को बीजेपी का बड़ा दांव माना जा रहा है, क्योंकि बबीता फोगाट अब खुलेआम कांग्रेस के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगी। ये भी तय है कि बबीता फोगाट जुलाना विधानसभा सीट पर भी बीजेपी उम्मीदवार के प्रचार के लिए जाएंगी और यहां से उनकी बहन विनेश चुनावी मैदान में हैं। यानि बबीता अब खुलकर विनेश (Vinesh) के खिलाफ प्रचार करेंगी। अब तक वो इशारों-इशारों में विनेश पर निशाना साधती आईं थीं, लेकिन अब आर-पार होगा। 

ये भी पढ़ें- 'वादा है… सुनिश्चित करूंगी', Vinesh Phogat ने किया बड़ा ऐलान; लोग गुस्से में बोले- अपने गुरु जी…

Updated 18:27 IST, September 14th 2024