Published 16:14 IST, September 10th 2024
Vinesh Phogat की सियासी एंट्री पर बहन बबीता फोगाट ने तोड़ी चुप्पी, खुलकर कहा- कोई भी आए...
कुश्ती छोड़ राजनीति में आईं पहलवान विनेश फोगाट इस वक्त सुर्खियों में हैं। विनेश की सियासी एंट्री पर बहन बबीता फोगाट ने चुप्पी तोड़ी है और खुलकर बयान दिया है।
Haryana Vidhan Sabha Election: खेलों का गढ़ माने जाने वाले हरियाणा (Haryana) में इस वक्त सियासी पारा गर्म है। आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Election) को लेकर लगातार राजनीति हलचल देखने को मिल रही है। पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों की लिस्ट पे लिस्ट जारी की जा रही है। वहीं बयानबाजी भी चरम पर है।
इस बार का हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Election) इसलिए दिलचस्प बन गया है, क्योंकि देश की मशहूर पहलवान विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) भी चुनावी मैदान में हैं। कुश्ती के अखाड़े में पहलवानों को पछाड़ने के बाद विनेश (Vinesh) अब चुनावी दंगल में राजनीति के धुरंधरों को धूल चटाने निकलीं हैं, हालांकि विनेश (Vinesh) के कुश्ती (Wrestling) छोड़कर राजनीति में आने को लेकर बवाल जारी है। बीजेपी लगातार सवाल उठा रही है, लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि विनेश (Vinesh) के इस कदम से फोगाट परिवार (Phogat Family) में फूट नजर आ रही है।
पहले ताऊ महावीर फोगाट (Mahavir Phogat) और अब चचेरी बहन बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) की राजनीति में एंट्री पर चुप्पी तोड़ी है। बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने विनेश के चुनाव लड़ने पर क्या कहा है, आइए आपको बताते हैं।
पूर्व भारतीय पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने मंगलवार को बीजेपी की ओर से जारी की गई लिस्ट पर मीडिया से बात की। इस दौरान उनसे विनेश के चुनाव लड़ने पर सवाल हुआ, जिसके जवाब में बबीता ने कहा-
इतना ही कहूंगी, अपना-अपना फैसला है। अपनी-अपनी सोच है। हर किसी की अपनी विचारधारा है। ये मैदान सबके लिए ओपन है। कोई भी आए और कोई भी राजनीति कर सकता है।
बबीता फोगाट ने मीडिया में पहली बार विनेश फोगाट पर बात की है, लेकिन इससे पहले वो सोशल मीडिया पर कई बार इशारों-इशारों में विनेश पर निशाना साध चुकी है। बबीता ने हाल ही में एक फोटो के साथ पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने ऐसी बात लिखी थी, जो विनेश को तीर की तरह चुभ जाएगी।
बता दें कि बबीता फोगाट कुश्ती के दिग्गज महावीर फोगाट की चार बेटियों में से एक हैं। बबीता की अन्य तीन बहनों में गीता फोगाट, रितू फोगाट और संगीता फोगाट हैं, जबकि विनेश बबीता के चाचा यानि महावीर फोगाट के छोटे भाई राजपाल फोगाट की बेटी हैं। बबीता ने सोशल मीडिया पर चारों बहनों का फोटो शेयर किया है, जिसमें विनेश नहीं हैं। बड़ी बात ये है कि बबीता ने इसमें सिस्टर्स लव फोरेएवर भी लिखा है। जब भी फोगाट सिस्टर्स की बात आती है तो विनेश भी उसमें शामिल होती हैं, लेकिन बबीता ने सिर्फ अपनी बहनों का ही फोटो शेयर किया है, जो कहीं न कहीं फूट का इशारा देता है। बबीता ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा-
राहगीरें अपनी राह बदलते हैं। पेड़ अपनी जगह हीं खड़े रहते हैं। जो अपने हैं वो हर वक्त अपने रहेंगे। परिंदे कब दूसरा आशियां चुनते हैं।
बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने इशारों-इशारों में इस पोस्ट से विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) पर निशाना साधा है, जो वो पहले भी करती आईं हैं। दरअसल बबीता फोगाट फिलहाल भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, यूपी को सह प्रभारी हैं। वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित होने का दावा करते हुए अगस्त 2019 में बीजेपी में शामिल हुईं थीं और अक्टूबर 2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव में चरखी दादरी से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ीं थीं, लेकिन निर्दलीय उम्मीदवार सोमबीर सांगवान से हार गईं थीं। बीजेपी ने इस बार चरखी दादरी से बबीता का टिकट काट दिया है, लेकिन उन्होंने पार्टी के फैसले पर सहमति जताई है।
ताऊ महावीर फोगाट भी नाराज
विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) के राजनीति में जाने के फैसले से उनके ताऊ और बबीता फोगाट के पिता महावीर फोगाट भी खुश नहीं हैं। दरअसल पेरिस ओलंपिक में जब विनेश डिसक्वालीफाई हो गईं थीं और निराश होकर कुश्ती से संन्यास लेने का फैसला किया था, तब महावीर फोगाट ने कहा था कि वो विनेश को समझाएंगे कि वो संन्यास का फैसला बदले और खेल पर ध्यान देकर 2028 ओलंपिक में हिस्सा लेने के बारे में सोचें, लेकिन विनेश ने ऐसा नहीं किया और कुश्ती से किनारा कर राजनीति में आ गईं। विनेश के इस कदम से महावीर फोगाट भी नाराज हैं।
ये भी पढ़ें- BREAKING: नोएडा वालों का मजा किरकिरा, दूसरे दिन भी नहीं होगा AFG v NZ टेस्ट; बारिश नहीं ये रही वजह
Updated 16:14 IST, September 10th 2024