अपडेटेड 3 August 2024 at 15:03 IST
'DNA टेस्ट से करें इंसाफ', पहले गैंगरेप फिर सुलह ना करने पर मौत की धमकी और अब सपा का शर्मनाक बयान
अयोध्या गैंग रेप मामले में पहले तो सपा नेता ने सुलह ना करने पर पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दी और अब सपा IT सेल की ओर से शर्मनाक बयान सामने आया।
- भारत
- 2 min read

अयोध्या गैंगरेप मामले में समाजवादी पार्टी की ओर से एक बेहद शर्मनाक बयान सामने आया है। पहले तो एक 12 साल की नाबालिगा के साथ सपा नेता और उसके साथियों ने गैंगरेप किया और फिर एक अन्य सपा नेता की ओर से सुलह ना करने पर पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी और अब सपा के आईटी सेल की ओर से डीएनए टेस्ट करवाकर इंसाफ करने की बात कही गई है।
सपा के आईटी सेल ने पोस्ट कर लिखा, "भाजपा सरकार कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA TEST कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाले न कि उसपर सियासत करे। दोषी को क़ानून के हिसाब से पूरी सज़ा दी जाए, लेकिन अगर DNA TEST के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए। सरकार मामले में पीड़िता की मदद करने की जगह समाजवादी पार्टी की छवि धूमिल करने में लगी है। पीड़िता को तत्काल 20 लाख रुपयों की आर्थिक सहायता प्रदान करे सरकार।"
सपा नेता मोहम्मद राशिद ने दी धमकी
सपा नेता ने दबंगई दिखाते हुए पीड़िता और उसके परिवार को सुलह ना करने पर जान से मारने की धमकी दी है। इस घटना में पुलिस ने सपा नेता व नगर पंचायत भदरसा के चेयरमैन मोहम्मद राशिद, सपा नेता जय सिंह राणा व एक अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
बता दें, आरोपी पहले पीड़िता से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचा था। भदरसा गैंगरेप की पीड़िता जिला महिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती है। ऐसे में सपा नेता मोहम्मद राशिद और जय सिंह राणा अपने दोस्तों के साथ अस्पताल पहुंचे। इनपर आरोप है कि इन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सुलह की बात की। परिवार ने जब सुलह से इनकार कर दिया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 3 August 2024 at 15:03 IST