अपडेटेड 5 May 2025 at 15:21 IST
'राहुल गांधी में खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन का DNA...', अयोध्या के आचार्य परमहंस का कांग्रेस पर बड़ा हमला
आचार्य परमहंस ने राहुल गांधी के संसद में दिए उस बयान को निशाने पर लिया जिसमें उन्होंने मनुस्मृति को लेकर आलोचना की थी।
- भारत
- 3 min read

धर्म संसद के आयोजन से ठीक एक दिन पहले ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का माहौल सियासी और वैचारिक टकराव से गरम हो चुका है। हमेशा अपने विवादास्पद बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले आचार्य परमहंस महाराज ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है। आचार्य परमहंस ने राहुल गांधी के संसद में दिए उस बयान को निशाने पर लिया जिसमें उन्होंने मनुस्मृति को लेकर आलोचना की थी। परमहंस ने कहा, 'राहुल गांधी के अंदर खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन का डीएनए है।' राहुल गांधी के मनुस्मृति पर दिए गए बयान को लेकर परमहंस ने इसे हिंदू संस्कृति का अपमान बताया। उन्होंने राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा, "इस देश को जितना नुकसान मुगलों और अंग्रेजों ने नहीं पहुंचाया, उससे कहीं ज़्यादा कांग्रेस पार्टी ने किया है।"
धर्म संसद से ठीक पहले आचार्य परमहंस के इस बयान ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। आचार्य के शब्दों को न केवल धार्मिक उकसावे के तौर पर देखा जा रहा है, बल्कि इसे आगामी चुनावों के लिए राजनीतिक संदेश भी माना जा रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह बयान धार्मिक भावनाओं को राजनीतिक हथियार बनाने की एक रणनीति हो सकता है, जिससे जनता का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाया जा सके। फिलहाल, कांग्रेस की ओर से इस बयान पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि पार्टी जल्द ही इसका जवाब दे सकती है।
राहुल गांधी में ओसामा बिन लादेन का डीएनएः आचार्य परमहंस
आचार्य परमहंस ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा, 'राहुल गांधी ने जिस तरह से यूएस की एक यूनिवर्सिटी में संबोधन के दौरान भगवान श्रीराम के अस्तित्व पर जो सवाल उठाया... हालांकि कांग्रेस पार्टी का जो चरित्र रहा है वो भारतीय संस्कृति विरोधी रहा है। जितना मुगलों ने और अंग्रेजों ने देश का नुकसान किया उससे हजारों गुना ज्यादा कांग्रेस ने भारतीय संस्कृति को मिटाने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन मिटा नहीं सकी। जब भी राहुल गांधी देश से बाहर कहीं जाते तो देश की बदनामी करने वाले बयान ही देते हैं। राहुल गांधी के अंदर भारतीय संस्कार नहीं आ पाए जिसके पीछे की वजह ये रही कि वो.... मैं पूरे दावे के साथ और पुख्ता प्रमाण के साथ ये बात दावे के साथ पूरे देश के सामने रख रहा हूं कि राहुल गांधी के अंदर ओसामा बिन लादेन का डीएनए है। टेस्ट करवा के देख लीजिए खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का डीएनए है राहुल गांधी के अंदर। यही वजह है कि वो हमेशा सनातन और हिन्दुत्व के विरोध में लगातार बोलते रहते हैं वर्ना इस्लामिक कंट्री इंडोनेशिया में प्रतिवर्ष भगवान राम की लीला होती है और राहुल गांधी उसी भगवान राम के अस्तित्व को नकार रहे थे।'
राहुल गांधी को हिन्दू धर्म से निकाला जाएः शंकराचार्य अवि मुक्तेश्वर आनंद सरस्वती
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा संसद में मनुस्मृति पर दिए गए बयान से उपजे विवाद ने धार्मिक प्रतिक्रिया को जन्म दिया है। बद्रीनाथ पहुंचे शंकराचार्य अवि मुक्तेश्वर आनंद सरस्वती ने राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने की सार्वजनिक घोषणा की है। शंकराचार्य का कहना है कि राहुल गांधी के इस बयान से संपूर्ण सनातन धर्मी समाज आहत हुआ है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर राहुल गांधी से तीन महीने पहले स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन अब तक कोई उत्तर नहीं मिला। इसी कारण उन्होंने यह कठोर कदम उठाने की घोषणा की है।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 5 May 2025 at 15:21 IST