अपडेटेड 16 March 2025 at 14:55 IST

'ओवैसी और अबू आजमी मुस्लिम समाज के नेता नहीं', औरंगजेब विवाद के बीच जफर सरेशवाला ने दिया ऐसा जवाब कि...

औरंगजेब की कब्र वाले विवाद पर जफर सरेशवाला कहते हैं कि औरंगजेब की कब्र से मुसलमानों को कोई फर्क नहीं पड़ता। इस्लाम में अपने आप कब्र नष्ट हो जाते हैं।

Follow : Google News Icon  
Zafar Sareshwala-Asaduddin Owaisi and Abu Azmi
जफर सरेशवाला-असदुद्दीन ओवैसी और अबू आजमी | Image: ANI

Zafar Sareshwala on Aurangzeb Controversy: पिछले कुछ दिनों से देश में औरंगजेब पर विवाद को जबरदस्त तूल दिया गया। खासकर असदुद्दीन ओवैसी और अबू आजमी जैसे मुस्लिम नेताओं ने अपनी टिप्पणियों से विवाद को बढ़ावा दिया। ऐसे नेताओं को फिलहाल जफर सरेशवाला ने करारा जवाब दिया है। मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के पूर्व चांसलर जफर सरेशवाला ने सख्त लहजे में कहते हैं कि असदुद्दीन ओवैसी और अबू आजमी जैसे लोग मुस्लिम समाज के नेता नहीं हैं।

औरंगजेब की कब्र वाले विवाद पर जफर सरेशवाला कहते हैं- 'औरंगजेब की कब्र से मुसलमानों को कोई फर्क नहीं पड़ता। इस्लाम में कब्र नष्ट हो जाते हैं अपने आप। बॉडी गलने के बाद वहां किसी और की कब्र बनाने का प्रावधान भी है। पूर्व चालंसर का कहना है कि मुस्लिम समाज शिक्षा, व्यापार और रोजगार चाहता है।'

औवैसी और अबू आजमी पर भड़के जफर सरेशवाला

औवैसी और अबू आजमी पर भड़कते हुए जफर सरेशवाला अपने बयान में कहते हैं- 'कुछ नेता, जैसे ओवैसी और अबू आजमी मुस्लिम समाज के नेता नहीं हैं। ये अपनी सियासी रोटी चमकाने के लिए लोगों को भड़काते हैं। दोनों ही जगह कुछ एक ऐसे लोग हैं, जो विवादित बयान देकर मुस्लिम समाज को भड़काने का प्रयास करते हैं। ये मुसलमानों का मसला नहीं, ये राज्य सरकार और ASI का विषय है। इसमें मुसलमानों को नहीं पड़ना चाहिए। सरकार जब चाहे हटा दे कब्र हमको कोई फर्क नहीं पड़ता।'

बाबरी और औरंगजेब में फर्क है- जफर सरेशवाला

जफर सरेशवाला कहते हैं कि बाबरी और औरंगजेब में फर्क है। बाबरी मस्जिद थी और ये कब्र है। पूर्व चांसलर का कहना है कि औरंगजेब सही था या गलत था, उसे अकादमिक दायरे में रहकर समझा जाना चाहिए। वहां इसकी चर्चा हो, जहां पढ़ाया जाए कि वो क्रूर था या नहीं, लेकिन इसको राजनीति मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'ओवैसी देशद्रोही हैं उनके खिलाफ एक्शन हो, वह औरंगजेब का...', वीर सावरकर के पोते भड़के

औरंगजेब को लेकर महाराष्ट्र में घमासान... VIDEO

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 16 March 2025 at 14:55 IST