अपडेटेड 10 March 2025 at 17:03 IST
अश्विनी वैष्णव ने बिजली उत्पादन पर केरल कांग्रेस के आरोपों का खंडन किया
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को भारत के ऊर्जा उत्पादन में गैर-जीवाश्म ईंधन की हिस्सेदारी को लेकर कांग्रेस की केरल इकाई के आरोपों का खंडन किया।
- भारत
- 2 min read

Ashwini Vaishnaw: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को भारत के ऊर्जा उत्पादन में गैर-जीवाश्म ईंधन की हिस्सेदारी को लेकर कांग्रेस की केरल इकाई के आरोपों का खंडन किया। कांग्रेस की केरल इकाई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में वैष्णव को उनकी इस टिप्पणी के लिए ‘‘झूठा’’ कहा था कि भारत की बिजली उत्पादन क्षमता का 45 प्रतिशत गैर-जीवाश्म ईंधन से है और दावा किया कि देश का 74 प्रतिशत से अधिक बिजली उत्पादन जीवाश्म ईंधन से होता है।
कांग्रेस की केरल इकाई ने देश में बिजली उत्पादन का पाई ग्राफ साझा करते हुए कहा, ‘‘यदि हम आपका 45 प्रतिशत जोड़ दें तो यह 120 प्रतिशत हो जाएगा। श्रीमान रील मंत्री, आप कितने आत्मविश्वास के साथ लोगों को मूर्ख बना रहे हैं।’’ वैष्णव ने इसपर कहा कि उत्पादित ऊर्जा और बिजली उत्पादन क्षमता में अंतर है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘उत्पादित ऊर्जा और बिजली उत्पादन क्षमता दो अलग-अलग चीजें हैं। उदाहरण के लिए: 100 मेगावाट का ताप विद्युत संयंत्र समान क्षमता वाले सौर संयंत्र की तुलना में अधिक ऊर्जा उत्पन्न कर सकता है।’’ मंत्री ने एक पाई ग्राफ भी साझा किया, जिसमें दिखाया गया कि कोयला आधारित बिजली संयंत्र कुल 466 गीगावाट स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता में 47.29 प्रतिशत योगदार करते हैं।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 10 March 2025 at 17:03 IST