Published 17:33 IST, September 6th 2024
Ashwini Vaishnav ने जापान के डिजिटल परिवर्तन मंत्री से की मुलाकात, रेलवे और आईटी सहयोग पर बातचीत
वैष्णव ने जापान के डिजिटल परिवर्तन मंत्री तारो कोनो से मुलाकात कर भारत-जापान डिजिटल संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपनी तोक्यो यात्रा के दौरान रेलवे के क्षेत्र में जापान के साथ सहयोग बढ़ाने, डिजिटल परिदृश्य में नवाचार और भविष्य की तकनीकी प्रगति पर ध्यान केंद्रित करने पर चर्चा की। रेलवे, सूचना एवं प्रसारण और सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय संभालने वाले वैष्णव ने भारत-जापान सहयोग बढ़ाने के बारे में जापान के भूमि, बुनियादी ढांचे, परिवहन और पर्यटन मंत्री तेतसुओ सैतो के साथ उपयोगी चर्चा की। सैतो के साथ उनकी बैठक बृहस्पतिवार को हुई।
उन्होंने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर लिखा, “भारत-जापान रणनीतिक साझेदारी के तहत हुई प्रगति पर चर्चा करने के लिए जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन के एमडी और अध्यक्ष श्री तदाशी माएदा से मुलाकात की। सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों और भविष्य के अवसरों पर विचार-विमर्श किया।"
वैष्णव ने जापान के डिजिटल परिवर्तन मंत्री तारो कोनो से मुलाकात कर भारत-जापान डिजिटल संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की। उन्होंने कहा, “भविष्य की तकनीकी प्रगति पर ध्यान केंद्रित करते हुए डिजिटल परिदृश्य में सहयोग व नवाचार के रास्ते तलाशे गए।”
वैष्णव ने कहा कि उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के विशेष सलाहकार मसाफुमी मोरी से मुलाकात कर भारत-जापान रणनीतिक साझेदारी की वर्तमान स्थिति और भविष्य के बारे में व्यापक चर्चा की।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 17:33 IST, September 6th 2024