अपडेटेड 24 May 2023 at 15:33 IST
विपक्ष प्रेसीडेंट-प्रेसीडेंट चिल्ला रहा था, ओवैसी ने छेड़ा दूसरा राग; बोले- 'Speaker Om Birla से कराएं संसद का उद्घाटन'
Social Media Users ने कहा कि संसद के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करना विपक्ष की अपरिपक्वता को दिखाता है।
- भारत
- 2 min read

Asaduddin Owaisi on Central Vista Project: नई संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्ष लगातार ये मांग कर रहा है कि इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह राष्ट्रपति से करवाया जाना चाहिए। अब इस मुद्दे पर एआएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने एक नया राग छेड़ दिया है। उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से नई संसद के उद्घाटन की मांग कर दी है। ओवैसी ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नए संसद भवन का उद्घाटन नहीं करना चाहिए, अगर केंद्र सरकार ऐसा करती है तो वो संवैधानिक नियमों का उल्लंघन कर रही है। स्पीकर ओम बिड़ला को नए संसद भवन का उद्घाटन करना चाहिए।'
28 मई को पीएम मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। संसद के उद्घाटन से पहले ही इसको लेकर देश में सियासी पारा चढ़ गया है। 19 विपक्षी दलों ने मिलकर एक संयुक्त बयान जारी किया कि वो 28 मई को होने वाले इस उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे। इन विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया है कि संसद की नई बिल्डिंग की कोई वैल्यू नहीं है। विपक्ष की इस मंशा पर सरकार ने कहा कि ऐसे मौके पर सियासत नहीं करनी चाहिए।
#WATCH | Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi says, "I would like to tell them that this is a historical event. This is not the time of politics...Boycotting and making issues out of a new issue is most unfortunate. I appeal to them to reconsider their decision and join… https://t.co/D4fY0PPi7Q pic.twitter.com/zT6XUO9UUN
— ANI (@ANI) May 24, 2023
Social Media पर विपक्ष से जनता ने पूछे सवाल
विपक्ष के नई संसद भवन के उद्घाटन के बायकॉट को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस जारी है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने विपक्ष की इस प्रतिक्रिया पर सवाल उठाया है। एक यूजर ने कहा कि संसद के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करना विपक्ष की अपरिपक्वता को दिखाता है। उनका मुख्य एजेंडा मोदी के खिलाफ नफरत है, उन्हें राष्ट्र निर्माण में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है, लोकतंत्र के सुचारू संचालन के लिए एक जिम्मेदार विपक्ष होना इस वक्त की मांग है।
60 हजार श्रम योगियों को PM Modi करेंगे सम्मानित
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (24 मई) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 28 मई को होने वाले नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर बड़ी जानकारी दी है। गृह मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन कर देश को समर्पित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस नए संसद भवन के निर्माण में जिन 60 हजार श्रमयोगियों ने मेहनत की है उनको भी सम्मानित किया जाएगा।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 24 May 2023 at 15:26 IST