Published 08:45 IST, September 17th 2024
दिल्ली के नए CM का कब होगा ऐलान? केजरीवाल आज LG को सौपेंगे इस्तीफा, बुलाई बैठक; देखें पूरा टाइमलाइन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज, मंगलवार 17 सितंबर को अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। वो उपराज्यपाल (LG) विनय सक्सेना से मिलकर अपना इस्तीफा सौपेंगे।
Arvind Kejriwal Resign: दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल आज, मंगलवार 17 सितंबर को अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। वो उपराज्यपाल (LG) विनय सक्सेना से मिलकर अपना इस्तीफा सौपेंगे। इससे पहले उन्होंने अपने आधिकारिक आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक में दिल्ली के नए सीएम का ऐलान संभव है। LG से मुलाकात के दौरान ही केजरीवाल दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का नाम भी सौपेंगे।
अरविंद केजरीवाल ने जेल से जमानत मिलने के दो दिन बाद ही एक ऐसा फैसला लिया था जिससे देश की राजधानी का सियासी पारा हाई है। केजरीवाल (Kejriwal) ने रविवार को आम आदमी पार्टी के मुख्यालय से बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि मैं दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दे दूंगा और जब तक जनता फैसला नहीं सुना देती मैं उस कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। अपने पूर्व के ऐलान के मुताबिक केजरीवाल आज अपना इस्तीफा दिल्ली के उपराज्यपाल को सौपेंगे।
सीएम आवास पर AAP विधायक दल की बैठक
दिल्ली के नए सीएम पर अंतिम फैसले को लेकर मंगलवार, 17 सितंबर को सुबह 11 बजे सीएम आवास पर AAP विधायक दल की बैठक होगी। विधायक दल की बैठक के लिए सभी आप विधायकों को औपचारिक रूप से सूचित किया गया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता की तरफ से विधायकों को बैठक में शामिल होने के लिए चिट्ठी भेजी गई है। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि सोमवार को केजरीवाल नए CM को लेकर सभी नेताओं और मंत्रियों से वन-टू-वन चर्चा की। मंगलवार को बैठक का दूसरा सत्र विधायकों के साथ होगा
इतने बजे इस्तीफा देंगे केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल मंगलवार शाम 4.30 बजे LG को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं और विधायक दल के नए नेता का नाम सीएम के रूप में प्रस्तावित किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक आतिशी, कैलाश गहलोत, गोपाल राय और सुनीता केजरीवाल में से कोई एक दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बन सकता है। इसी हफ्ते नए CM और कैबिनेट का शपथ ग्रहण भी हो सकता है।
अब क्या करेंगे केजरीवाल?
केजरीवाल भले ही मुख्यमंत्री पद पर नहीं रहेंगे, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि रीमोट कंट्रोल उनके हाथ में रहेगा। यही वजह है कि वो किसी ऐसे को सीएम की कुर्सी देना चाहेंगे जिसपर उन्हें पूरा भरोसा हो। बता दें कि दिल्ली शराब नीति केस में नाम आने के बाद से ही भाजपा केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद छोड़ने की मांग कर रहे थे। अब आखिरकार उन्होंने इसका ऐलान कर ही दिया। अब केजरीवाल लोगों के बीच जाकर उनका भरोसा जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें: PM मोदी 74 साल के हुए; BJP नेताओं ने दी बधाई, जन्मदिन पर ओडिशा में लॉन्च करेंगे सुभद्रा योजना
Updated 08:45 IST, September 17th 2024