अपडेटेड 22 April 2024 at 13:33 IST
इनकी काली करतूतों का कच्चा चिट्ठा मेरे पास…FIR पर माधवी लता का बड़ा बयान, मामले पर क्या बोले ओवैसी?
Arrow Controversy: माधवी लता एक जुलूस के दौरान कथित तौर पर एक मस्जिद की ओर तीर चलाने का इशारा करती नजर आईं।
- भारत
- 3 min read

Arrow Controversy: हैदराबाद लोकसभा सीट से असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ उतरी बीजेपी की उम्मीदवार माधवी लता का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने अब तूल पकड़ लिया है। दरअसल, माधवी लता एक जुलूस के दौरान कथित तौर पर एक मस्जिद की ओर तीर चलाने का इशारा करती नजर आईं। इस मामले को लेकर माधवी लता के खिलाफ अब FIR भी दर्ज करवाई गई है जो शेख इमरान ने कराई है। इस तीर विवाद को बढ़ता देख अब माधवी लता ने प्रतिक्रिया जाहिर कर दी है।
AIMIM के वायरल वीडियो के आधार पर आरोप लगाया गया है कि बीजेपी की कैंडिडेट ने मस्जिद की तरफ तीर छोड़ा। इस पर माधवी लता ने कहा कि “जैसे दिवाली पर पटाखे जलाते हैं, वैसे ही रामनवमी के दिन हमने राम बाण चलाया”।
तीर विवाद पर क्या बोलीं माधवी लता?
माधवी लता ने आगे दावा किया कि उनकी तीर चलाने वाली बात को गलत तरीके से लिया गया और उनके ऊपर FIR दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि “जहां मैंने तीर चलाया था, वहां कहीं भी मस्जिद नहीं थी। हालांकि, आप अगर वहां मस्जिद दिखा रहे हो तो आप कुछ और भी दिखा सकते हो”।
उन्होंने आगे वायरल वीडियो पर होने वाली FIR पर कटाक्ष किया और कहा कि “अगर मैं मुसलमानों के खिलाफ होती तो रमजान के पवित्र महीने में निकलने वाले हजरत अली साहब के जुलूस में कभी नहीं जाती। लोग मुझे निशाना बनाना चाहते हैं। एक इंटरव्यू के बाद से ये लोग मुझसे घबराए हुए हैं क्योंकि इनको समझ आ गया है कि इनके सभी करतूत और कारनामे के काले चिट्ठे मेरे पास हैं”।
Advertisement
माधवी लता के वीडियो पर ओवैसी ने भी बोला हमला
ओवैसी ने भी कुछ दिन पहले वायरल वीडियो पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा था कि “बीजेपी और आरएसएस के लोग एक धार्मिक ढांचे के पास अशोभनीय एक्शन करते हैं जिसे आप लोग नहीं दिखा रहे हैं। अगर मैं होता तो आप लोग मेरे गले में सांप डाल देते। उनके इस तरह के कृत्य से किस तरह का मैसेज दिया जा रहा है? यही कि बीजेपी और आरएसएरस हैदराबाद की शांति को खराब करेगी”।
उन्होंने आगे कहा कि “वो शहर के युवाओं से अपील करते हैं कि पिछले 15 सालों से हैदराबाद में शांति और सद्भाव है और बीजेपी और आरएसएस ‘ब्रांड हैदराबाद’ को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं”।
Advertisement
इस बीच, माधवी लता के खिलाफ FIR दर्ज कराने वाले शेख इमरान का कहना है कि पुलिस ने माधवी लता के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। पुलिस ने माधवी लता के खिलाफ 295 ए के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब आगे की जांच के लिए एसआईटी का गठन करेगी।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 22 April 2024 at 13:27 IST