अपडेटेड 15 December 2024 at 13:20 IST

राजनीति की पिच पर ही नहीं क्रिकेट के मैदान पर भी छाए अनुराग ठाकुर, शतक जड़ विरोधियों को किया चित्त

अनुराग ठाकुर ने 65 गेंदों पर 111 रन की पारी खेली। वह इस दौरान नॉटआउट भी रहे। इसके साथ ही पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पीकर XI ने 251 रन बनाए।

Follow : Google News Icon  
Anurag Thakur
Anurag Thakur | Image: X- @sansad_tv

Lok Sabha vs Rajya Sabha Cricket Match: राजनीति के बाद अब BJP सांसद अनुराग ठाकुर क्रिकेट की पिच पर भी छा गए। अपने तेजतर्रार बयानों से अक्सर विपक्षियों पर हमलावर रहने वाले अनुराग मैदान में उतरे, तो उन्होंने बल्ले से शानदार शतक जड़ विरोधियों को चारों खाने चित्त कर दिया।

आज (14 दिसंबर) को राजनीति के धुरंधर क्रिकेट के मैदान पर नजर आ रहे हैं। टीबी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए राज्यसभा इलेवन बनाम लोकसभा इलेवन के बीच यह मुकाबला दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस दौरान सांसदों ने "टीबी हारेगा और भारत जीतेगा" लिखी टीशर्ट भी पहनी है।

क्रिकेट की पिच पर नेताओं ने लगाए चौके-छक्के

एक-दूसरे पर जुबानी हमले करने वाले सभी राजनीतिक दलों के सांसद एक दोस्ताना मैच खेल रहे हैं। लोकसभा स्पीकर XI की कप्तानी अनुराग सिंह ठाकुर और राज्यसभा सभापति XI की अगुवाई किरेन रिजिजू कर रहे हैं।

अनुराग ठाकुर ने बल्ले से दिखाया कमाल

इस मुकाबले में राजनीतिक दिग्गजों को बल्ला और बॉल थामे मैच खेलते देखा गया। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला हो या फिर भीम आर्मी के चंद्रशेखर या BJP सांसद अनुराग ठाकुर... सभी को क्रिकेट के मैदान पर शॉट खेलते देखा गया। मुकाबले में लोकसभा XI के लिए खेलते हुए अनुराग ठाकुर ने शानदार शतक जड़ा। उनके शतक की बदौलत  टीम 200 से ज्यादा का स्कोर करने में सफल रही।

Advertisement

अनुराग ठाकुर ने 65 गेंदों पर 111 रन की पारी खेली। वह इस दौरान नॉटआउट भी रहे। इसके साथ ही पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पीकर XI ने 251 रन बनाए और राज्यसभा XI को 252 रनों का टारगेट दिया। मुकाबला अभी जारी है।

ओम बिरला ने भी लगाए शॉट

मैच में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी बल्ला थामे नजर आए। उन्होंने इस दौरान कई गेंद खेली और पिच पर बाहर निकलते हुए शॉट भी लगाए। इसके अलावा भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने भी लोकसभा स्पीकर XI की टीम से खेलते हुए अर्धशतक लगाया।

Advertisement

इस दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, AAP सांसद राघव चड्ढा समेत कई नेताओं को राज्यसभा सभापति XI की टीम से खेलते हुए बॉलिंग करते हुए देखा गया।

सांसदों में कम होगा बैर- राघव चड्ढा

सांसदों के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच पर राघव चड्ढा ने कहा, “यह एक अच्छी पहल है। यह मैच एक अच्छे उद्देश्य के लिए खेला जा रहा है। मुझे लगता है कि इस मैच के माध्यम से इस उद्देश्य की जागरूकता देश के हर कोने तक पहुंचेगी। चुनाव खत्म हो जाते हैं, लेकिन नेताओं के बीच राजनीतिक क्षेत्र में बैर उसके बाद भी जारी रहती है। मुझे लगता है कि इस तरह की टीम वर्क पहल के माध्यम से बैर कम होगा और हम देश को आगे ले जाने के लिए भारत माता की टीम के रूप में काम करेंगे।”

यह भी पढ़ें: 'डंके की चोट पर, छाती पर पांव रखकर भगवान राम और कृष्ण की...', भरे मंच से किस पर भड़के CM मोहन यादव?

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 15 December 2024 at 13:19 IST