sb.scorecardresearch

Published 21:08 IST, September 11th 2024

'अब तो अमेरिका में भी लोग लिखने लगे राहुल भारतीय हैं या...', बयान पर बवाल के बीच अनुराग ठाकुर का तंज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश में भारत को लेकर दिए गए विवादित बयान पर बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर भड़क गए हैं और उन पर भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
anurag thakur attacks on rahul gandhi after his controversial statements in usa
अनुराग ठाकुर का राहुल पर हमला | Image: PTI

Anurag Thakur Attacks on Rahul Gandhi : कांग्रेस लीडर और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) इस वक्त अमेरिका दौरे पर हैं। पुराने इतिहास को दोहराते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विदेशी धरती पर एक बार फिर भारत (India) को लेकर विवादित बयान दिया है। 

राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) के अमेरिका ( America ) में भारत में सिखों के उत्पीड़न वाले बयान पर बवाल लगातार जारी है। तमाम सिख नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस ( Congress ) पर निशाना साध रहे हैं। वहीं उन्होंने आरक्षण को लेकर भी विवादित बयान दिया है। इस बीच बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ( Anurag Thakur ) ने राहुल (Rahul) पर हमला बोला है और बड़ा खुलासा किया है। 

राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का तंज

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ( Anurag Thakur ) ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया है। अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) विदेश में भारत को बदनाम करने का एजेंडा चलाते हैं। अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कसा है। अनुराग ठाकुर ने कहा- 

राहुल गांधी केवल एक एजेंडा लेकर विदेश जाते हैं। भारत और भारतीयों को बदनाम करने के लिए। भारत की भाषाएं हों महिलाएं हों, संगठन हों या सरकार हो, इन सबको अपमानित करने में कोई कमी नहीं छोड़ते। अब तो अमेरिका में भी लोगों ने लिखना शुरू कर दिया है कि राहुल गांधी भारत के हैं या पाकिस्तान के। इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा कि भारत के नेता प्रतिपक्ष गए और गैर जिम्मेदारान बयानबाजी की, इसलिए आज लोग पूछते हैं कि वो हिंदुस्तान के हैं या पाकिस्तान के। वो राजनीति कर रहे हैं।

राष्ट्र का विरोध करने लगे

अनुराग ठाकुर ने कहा-

राज करने वालों का विरोध करते-करते राहुल गांधी राष्ट्र का विरोध करने लग गए। उन्हें समझना पड़ेगा, किसी व्यक्ति, किसी राजनीतिक दल का विरोध कर सकते हो, लेकिन अगर देश का नुकसान करते हो तो इससे बड़ी घिनौनी हरकत और क्या होगी। देश के बाहर हिंदुस्तान का मान-सम्मान बड़ा है और आप उसी हिंदुस्तान को नीचा दिखाने का काम करते हो।

भारत में सिखों के उत्पीड़न की कही बात

दरअसल राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने अमेरिका में अपने एक भाषण के दौरान भारत (India) में सिखों (Sikh) के उत्पीड़न की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि भारत (India) में सिखों को पगड़ी पहनने और गुरुद्वारे जाने की इजाजत नहीं है। इसके अलावा भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने काफी कुछ कहा है, जिसकी लगातार आलोचना की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- लग्जरी कार, बेशुमार सोना और करोड़ों की प्रॉपर्टी... Vinesh Phogat के पास कितनी धन-दौलत? किया खुलासा

Updated 21:08 IST, September 11th 2024