अपडेटेड 14 March 2021 at 15:19 IST
अमित शाह का बदरुद्दीन अजमल पर बड़ा हमला, पूछा- क्या वो असम में घुसपैठ रोक सकते हैं?
असम के तिनसुकिया में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी बदरुद्दीन अजमल को गोदी में लेकर घूमते हैं,
- भारत
- 2 min read

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक अमित शाह ने असम की धरती से एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है। कांग्रेस के साथ ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल के कथित कनेक्शन को लेकर राहुल गांधी पर हमला बोला।
असम के तिनसुकिया में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी बदरुद्दीन अजमल को गोदी में लेकर घूमते हैं, तो क्या वो घुसपैठ रोक सकते है क्या? क्या वो असम को सुरक्षित रख सकते है क्या?
बीजेपी नेता ने जनता से दोबरा सत्ता में लाने की अपील करते हुए कहा कि हमें एक और बार सरकार में आने का मौका दे दीजिए असम के लिए घुसपैठ भूतकाल बन जाएगी। आज असम में ना तो आंदोलन है और ना ही आतंकवाद है, अब शांति के साथ विकास ही विकास है और हम जो कहते है वो हम करते हैं।
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों को जातिवाद- समुदाय में बांटने की कोशिश करेगी। लोगों के बीच में मनमुटाव या झगड़ा लगाने का काम करेगी, वो उनकी काम करनी की पद्धति है और उनकी पद्धति उनको मुबारक हो लेकिन हम तो नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विश्वास के नारे पर चले हैं और उसी नारे के तहत असम में पिछले 5 साल में विकास हुआ है।
Advertisement
उन्होंने आगे सर्बानंद सोनोवाल की सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार नही होने का दावा करते हुए कहा कि जब चुनाव आता है तो विपक्ष के नेताओं के भाषण सुनते हैं तो सरकार के भ्रष्टाचार के किस्से सुनाई पड़ते हैं। लेकिन सर्बानंद सोनोवाल और हेमंत बिस्वा शर्मा
ने पांच साल ऐसी सरकार चलाई है कि विपक्ष भी हम पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता।
Published By : Neeraj Chouhan
पब्लिश्ड 14 March 2021 at 15:06 IST