अपडेटेड 31 January 2026 at 14:09 IST
'रावण भी मानता था कि मुझे कोई नहीं हरा सकता...', ममता बनर्जी पर अमित शाह ने किया तीखा प्रहार, बोले- विदाई का समय आ गया
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सत्तारूढ़ टीएमसी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की विदाई का समय आ गया है।
- भारत
- 3 min read

Amit Shah: बंगाल में भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर 24 परगना में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सत्तारूढ़ टीएमसी पर जमकर निशाना साधा।
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि अब तृणमूल कांग्रेस की विदाई का समय आ गया है। उन्होंने ममता सरकार पर घुसपैठियों को सरंक्षण देने का भी आरोप लगाया।
'घुसपैठियों को खुश करने के लिए वंदे मातरम् का विरोध'
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा, 'वंदे मातरम् पर जब संसद में चर्चा हो रही थी, तब टीएमसी के सांसद उसका विरोध कर रहे थे। वंदे मातरम् का विरोध बंगाल की जनता सहन कर सकती है क्या? बंगाल की हर एक जनता तक संदेश लेकर जाना है कि वोट बैंक की तुष्टिकरण के कारण घुसपैठियों को खुश करने के लिए ममता बनर्जी और टीएमसी वंदे मातरम् का विरोध करती है।'
बंगाल की अस्मिता का विरोध कर रहीं ममता- शाह
उन्होंने आगे कहा, 'ममता बनर्जी मैं बता दूं कि आप वंदे मातरम् का विरोध करके नरेंद्र मोदी का विरोध नहीं कर रही हैं, बल्कि ऐसा करके आप बंगाल की अस्मिता और भारत के स्वाभिमान का विरोध कर रही हैं। बंगाल की अस्मिता का विरोध, बंगाल की जनता सहन कर सकती है क्या? मैं बंगाल की जनता से अपील करता हूं कि बंगाल की अस्मिता का विरोध करने वाली टीएमसी को आने वाले चुनाव में मूल समेत उखाड़कर फेंक दें। साथ ही यहां राष्ट्र भक्तों की सरकार बनाएं।'
Advertisement
'रावण को भी भ्रम था उसे कोई नहीं हरा सकता'
शाह ने चुनाव में भाजपा के बढ़ते वोट प्रतिशत गिनाते हुए कहा, ‘ममता बनर्जी मेरा मजाक उड़ा रही थीं ममता दीदी जब प्रभु श्री राम ने राम सेतु बनाया तब रावण ऐसा ही मानता था कि इस प्रकार से मुझे कोई हरा सकता है क्या?’
शाह ने जताया जीत का भरोसा
उन्होंने कहा आगे कि '2014 में हमें सिर्फ दो सीट मिली थी, 2019 में 41% वोट और 18 सीटें मिली थीं, 2024 में 39% वोट मिला और 2021 की विधानसभा में 38% वोट और 77 सीटे लेकर सुवेंदु अधिकारी हमारे विपक्ष के नेता बने हुए हैं। ममता दीदी 38% से 45% का छलांग लगाना है आप इस बार देखना भाजपा का वोट 50% से अधिक होगा और प्रचंड बहुमत से हमारी सरकार बनने वाली है।'
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 31 January 2026 at 14:09 IST