अपडेटेड 30 July 2025 at 20:09 IST

'सबूत मांगकर आप किसको बचाना चाहते थे आतंकी को, पाकिस्तान को या लश्कर को...', पी चिदंबरम पर अमित शाह का हमला

अमित शाह ने पी चिदंबरम पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सबूत मांगकर आप किसको बचाना चाहते थे आतंकी को या पाकिस्तान को?

Follow : Google News Icon  
P Chidambaram,Amit Shah
पी चिदंबरम / अमित शाह | Image: @PChidambaram_IN/ ANI

Operation Sindoor Debate in Rajya Sabha: संसद के मॉनसून सत्र के 8वें दिन राज्यसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बहस जारी है। अमित शाह ने राज्यसभा में बताया कि पहलगाम में आतंकियों ने जिन राइफल्स का इस्तेमाल किया था उसे बरामद किया गया, उसकी साइंटिफिक जांच की गई और इसमें कोई शक नहीं है कि उन्हीं आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया था। साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम के बयान पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि वह कह रहे थे कि आतंकियों के क्या सबूत हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे?

पी चिदंबरम के रहते अफजल गुरु को फांसी नहीं हुई- अमित शाह 

अमिता शाह ने जवाब देते हुए कहा कि जबतक पी चिदंबरम गृह मंत्री थी तबतक अफजल गुरु को फांसी नहीं हुई। अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि कांग्रेस पार्टी की मानसिकता को देश की जनता देख रही है। इनकी प्रायरिटी देश की सुरक्षा नहीं है, राजनीति है। इनकी प्रायरिटी आतंकवाद को समाप्त करना नहीं है, अपनी वोटबैंक है। इनकी प्रायरिटी हमारी सीमा की सुरक्षा करना नहीं है। तुष्टिकरण की राजनीति है। अमित शाह ने कहा आतंकियों के पास से 44 कारतूस भी बरामद किए गए, जिसकी जांच की गई और उसी का इस्तेमाल हमले में किया गया था।

पी चिदंबरम का बयान 

पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हो सकता है कि पहलगाम हमला करने वाले देश के ही लोग हों, हम ऐसा क्यों सोच रहे हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे। उनके इस बयान से बवाल मच गया, तब उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और आरोप लगाया कि उनके पूरे इंटरव्यू के कुछ हिस्सों को जोड़कर गलत तरह से फैलाया जा रहा है।

विपक्ष का हंगामा, सदन से वॉकआउट 

गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के बीच विपक्ष के सांसदों ने हंगामा किया। विपक्ष की मांग थी कि पीएम मोदी के तमाम मुद्दों पर खुद आकर जवाब देना चाहिए। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर पीएम खुद सदन में आकर जवाब नहीं देते तो यह सदन का अपमान है। इसके साथ ही विपक्षी सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर लिया।

Advertisement

'ऑपरेशन सिंदूर' पर बहस के दौरान अमित शाह ने पी चिदंबरम पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सबूत मांगकर आप किसको बचाना चाहते थे आतंकी को या पाकिस्तान को। यह बयान पी चिदंबरम के उस बयान के जवाब में आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि हो सकता है कि पहलगाम हमला करने वाले देश के ही लोग हों। 

यह भी पढ़ें : 'मेरे से निपट रहा है, काहे प्रधानमंत्री को...', राज्यसभा में बोले शाह

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 30 July 2025 at 20:09 IST