sb.scorecardresearch

Published 15:57 IST, November 27th 2024

महाराष्ट्र में तीनों दल मिलकर बनाएंगे सरकार, बीजेपी का होगा मुख्यमंत्री; शिंदे ने की घोषणा

Maharashtra का अगला सीएम कौन होगा? इसको लेकर अभी भी तस्वीर साफ नहीं है, लेकिन इतना साफ हो गया है कि तीनों दल मिलकर सरकार बनाएंगे और सीएम BJP का होगा।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
New Maharashtra CM likely to take oath on December 2
महाराष्ट्र में तीनों दल मिलकर बनाएंगे सरकार, बीजेपी का होगा सीएम | Image: PTI

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा? इसको लेकर अभी भी तस्वीर साफ नहीं है, लेकिन इतना साफ हो गया है कि तीनों दल, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) गुट, एनसीपी (अजित पवार) और दल मिलकर सरकार बनाएंगे। महायुति के तीनों नेताओं एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को कल दिल्ली बुलाया गया है। देवेंद्र फडणवीस ने इसकी जानकारी दी है। 

दरअसल, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री के पद को लेकर तीनों पार्टियों में खींचतान चल रही है। एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार तीनों नेताओं और पार्टियों के समर्थक अपने-अपने नेता को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं। बुधवार को देवेंद्र फडणवीस के बयान के बाद एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मैंने हमेशा आम आदमी बनकर सेवा जनता की सेवा की है। मैंने कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं समझा था।

मतदाताओं को दिया धन्यवाद 

एकनाथ शिंदे ने सबसे पहले विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के लिए महाराष्ट्र की जनता और मतदाताओं को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि 'मैंने बड़े पैमाने पर प्रचार किया, अगले दिन प्रचार कार्य शुरू करने से पहले 2-3 घंटे सोता था। मैं हमेशा कार्यकर्ता हूं, मेरे लिए 'सीएम' मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि आम आदमी है। मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान मेरा समर्थन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देता हूं। मुख्यमंत्री बनने के छह महीने के भीतर हमने महाराष्ट्र को नंबर तीन से नंबर एक पर ले जाने का काम किया।'

महाराष्ट्र में होगा बीजेपी का मुख्यमंत्री

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुझे महाराष्ट्र में बीजेपी का सीएम मंजूर है। मोदी-शाह ने एक शिवसैनिक को सीएम बनाकर मेरा सपना पूरा किया। सीएम पद के लिए बीजेपी आलाकमान का जो भी फैसला होगा, मुझे मंजूर होगा। उन्होंने कहा कि 'मुझे सीएम पद का कोई लालच नहीं है। मैंने कल पीएम मोदी से फोन पर कहा कि सरकार बना लो, हमारी तरफ से कोई रुकावट नहीं है। बीजेपी सीएम पद के लिए जो भी फैसला लेगी, हमारा पूरा पूरा समर्थन होगा।' उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री के रूप में लोकप्रिय होने के लिए नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के लोगों के कल्याण के लिए काम किया। 

एकनाथ शिंदे के इस बयान के बाद ये तय हो गया है कि महाराष्ट्र में सीएम पद बीजेपी के पास रहेगा। महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट में तीनों दलों शिवसेना (एकनाथ शिंदे) गुट, एनसीपी (अजित पवार) और बीजेपी के नेता शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: 'BJP का CM मुझे मंजूर, PM मोदी जो निर्णय लेंगे वो स्वीकार है', CM शिंदे का बड़ा ऐलान

Updated 17:19 IST, November 27th 2024