अपडेटेड 6 February 2025 at 16:12 IST

अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर दिया बयान, खड़ा हो गया विवाद; भड़के BJP के नेता, बोले- शर्म आनी चाहिए

अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को मृत बताया है। बयान में सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा कि चुनाव आयोग मर गया है। हमें उसे सफेद कपड़ा भेंट करना पड़ेगा।

Follow : Google News Icon  
Akhilesh Yadav
चुनाव आयोग पर अखिलेश के बयान से विवाद हुआ. | Image: Facebook

Akhilesh Yadav Statement: अखिलेश यादव के चुनाव आयोग को लेकर दिए बयान ने राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर में पिछले दिन हुई वोटिंग के बाद चुनाव आयोग पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। भारतीय जनता पार्टी के नेता अखिलेश यादव की टिप्पणी से भड़के हुए हैं और बयान की कड़ी निंदा कर रहे हैं।

अखिलेश यादव ने असल में चुनाव आयोग को मृत बताया है। अपने बयान में अखिलेश यादव ने कहा- 'चुनाव आयोग मर गया है। जो सफेद कपड़ा है, वो हमें भेंट करना पड़ेगा'। मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि बीजेपी इसी तरह से चुनाव लड़ती है और चुनाव आयोग मृत है।

बीजेपी नेताओं ने अखिलेश को खरी खोटी सुनाई

समाजवादी पार्टी के मुखिया की टिप्पणी के बाद बीजेपी नेता भड़के हुए हैं। बीजेपी सांसद कमलजीत शेरावत का कहना है कि अखिलेश को शर्म आनी चाहिए। अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने दिल्ली के लोगों की दुर्दशा कर रखी है, उसका सपोर्ट अखिलेश कर रहे हैं। बीजेपी सांसद रवि किशन कहते हैं- '6 महीने में इलेक्शन कमीशन मर गया। 6 महीने पहले यही इलेक्शन कमीशन ऊपर था और अच्छा था। राजनीति का स्तर बहुत गिर गया है। जनता सब समझती है। विपक्ष ऐसे ओछी राजनीति और सदन की गरिमा को तार-तार करेगा, ये सोचा नहीं था। विपक्ष बड़े ही अजीब रूप में आ गया है।'

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 'X' पर लिखते हैं- 'मिल्कीपुर उपचुनाव में हार सामने देख अखिलेश यादव बौखला गए। चुनाव आयोग पर आरोप लगाने से सपा की डूबती नैया नहीं पार होगी। जब तक सपा गुंडों, अपराधियों, माफियाओं और दंगाइयों को सपा से बाहर नहीं निकालेगी तब तक साइकिल पंचर ही होती रहेगी और 2027 में सपा प्रत्याशियों की जमानत बचाना भी मुश्किल होगा।'

Advertisement

चिराग पासवान ने अखिलेश को दिया जवाब

बीजेपी के अलावा एनडीए के सहयोगी दल लोकजनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने भी अखिलेश यादव को जवाब दिया है। चिराग पासवान कहते हैं- 'ये वही चुनाव आयोग है जिसने इन्हें देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनाया है, तब इन्होने कुछ नहीं बोला। ये इनकी दोहरी माप नीति है। जब ये जीतते है चुनाव आयोग ठीक है, जब हारते हैं चुनाव आयोग गलत है। ये (सपा) मिल्कीपुर चुनाव हार रहे हैं, ये (आप) दिल्ली का चुनाव भी हार रहे है, इसलिए ऐसा बोल रहे हैं।'

यह भी पढ़ें: दिल्ली की पिक्चर अभी बाकी है! 2 परसेंट घटा मतदान पहुंचा रहा किसे नुकसान

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 6 February 2025 at 12:58 IST