sb.scorecardresearch

Published 19:43 IST, October 17th 2024

Bahraich Violence: सरफराज एनकाउंटर पर अखिलेश की पहली प्रतिक्रिया, कहा- सरकार हॉफ एनकाउंटर की...

बहराइच एनकाउंटर को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि 'अगर एनकाउंटर से लॉ एंड ऑर्डर अच्छा होता तो यूपी और प्रदेशों से बेहतर होता।'

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
Samajwadi Party president Akhilesh Yadav stokes controversy, equates Hindu seers with mafias
सरफराज एनकाउंटर पर अखिलेश की पहली प्रतिक्रिया, कहा- सरकार हॉफ एनकाउंटर की... | Image: ANI

Akhilesh Yadav on Bahraich Encounter: बहराइच दुर्गापूजा में रविवार (13 अक्टूबर) को हिंसा फैलाने और 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा की हत्या के 5 आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार (17 अक्टूबर) को गिरफ्तार कर लिया। ये आरोपी बहराइच के नानपारा इलाके में पकड़े गए। ये सभी आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे। इसी दौरान दो आरोपी सरफराज और तालिब ने  भागने की कोशिश की और इसी दौरान पुलिस ने एनकाउंटर कर दोनों के पैर में गोली मारी और फिर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। अभी एनकाउंटर में पकड़े गए आरोपियों का इलाज भी नहीं हुआ होगा कि सूबे में इस एनकाउंटर को लेकर सियासत शुरू हो गई। पहले कांग्रेस ने इस एनकाउंटर पर सवाल उठाए अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एनकाउंटर को लेकर सूबे की योगी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बहराइच एनकाउंटर को लेकर सूबे की योगी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा है, 'उत्तर प्रदेश में लगातार घटनाएं हो रही हैं, वो सरकार की नाकामी की वजह से हो रही हैं। एनकाउंटर नई परिभाषा में हॉफ एनकाउंटर और भी परिभाषाएं सरकार ने बनाई हैं। अगर एनकाउंटर से लॉ एंड ऑर्डर अच्छा होता तो यूपी और प्रदेशों से बेहतर होता। कस्बे, गांव, आसपास के लोगों का कार्यक्रम शांति से संपन्न नहीं करा पा रहे हैं। एनकाउंटर और हॉफ एनकाउंटर डराने के लिए है। एनकाउंटर करना और नफरत को बढ़ावा देना, ये सरकार को नया तरीका मिल गया है काम करने का। बांटो और राज करो पर काम कर रही है सरकार।'


बीजेपी नेता मोहसिन रजा का अखिलेश पर पलटवार

बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने बहराइच एनकाउंटर को लेकर अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा, 'हॉफ (एनकाउंटर) और पूरे की बात नहीं है। योगी सरकार में अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर पुलिस काम कर रही है। जो कानून में हाथ लेंगे अपराध करेंगे, उनपर पुलिस कार्रवाई करती रहेगी। हमारे विपक्ष के साथी क्या चाहते हैं? आपने जो जंगलराज चलाया था, वैसा आप चाहते हैं ? पुलिस-प्रशासन प्रदेश की 25 करोड़ जनता के लिए है। पुलिस अपराधियों का एनकाउंटर करती है, अपराधियों को जेल भेजती है। हमारा पुलिस-प्रशासन कार्रवाई करता है तो विपक्ष के लोग खड़े हो जाते हैं।'

मोहसिन रजा ने अखिलेश को याद दिलाया मुजफ्फर नगर दंगा

बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा, ‘आप की सरकार में हुआ मुजफ्फरनगर कांड कोई भूला नहीं है। यहां गलती की सजा मिलती है, यहां ऐसा नहीं है कि गलती करने वालों का महिमामंडन किया जाएगा। ये यूपी की जनता से जुड़ा मुद्दा है। वो चाहते हैं यूपी में जंगलराज हो, लेकिन अब ये यूपी में नहीं होने वाला है।  ये सरकार पूरे देश के अंदर रोल मॉडल बन गई है। हर राज्य के लोग चाहते हैं कि उनके यहां भी ऐसी कानून व्यवस्था होनी चाहिए। आप तुष्टिकरण, जातिवाद की राजनीति चाहते हैं, आप सबका साथ, सबका विकास कहां चाहते हैं?’

यह भी पढ़ेंः बहराइच कांड के आरोपी सरफराज के एनकाउंटर की पहली तस्वीर आई सामने, VIDEO

Updated 20:33 IST, October 17th 2024