अपडेटेड 13 April 2025 at 19:21 IST

BREAKING: आकाश आनंद ने बुआ को लिखा भावुक पोस्ट, मायावती से मांगी माफी; बोले-पार्टी में फिर से काम करने का दें मौका

आकाश आनंद ने बसपा सुप्रीमो से अपनी गलतियों के लिए माफी मांगने के साथ ही एक बार फिर से पार्टी में काम करने का मौका मांगा है।

Follow : Google News Icon  
In An Emotional Appeal, Nephew Akash Anand Apologises To 'Political Guru, Ideal' Mayawati, Pleads To Take Him Back
आकाश आनंद ने बुआ को लिखा भावुक पोस्ट, मायावती से मांगी माफी; बोले-पार्टी में फिर से काम करने का दें मौका | Image: PTI

Akash Anand Apologized to Mayawati : बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के भतीजे और बसपा के पूर्व नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने सार्वजनिक रूप से अपनी बुआ मायावती से माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर अपने माफीनामे का एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है। आकाश आनंद ने बसपा सुप्रीमो से अपनी गलतियों के लिए माफी मांगने के साथ ही एक बार फिर से पार्टी में काम करने का मौका मांगा है। आकाश आनंद ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा-"बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूपी की चार बार रही मुख्यमंत्री और लोकसभा व राज्यसभा की भी कई बार रही सांसद बहन कुमारी मायावती को मैं अपना दिल से एकमात्र राजनीतिक गुरू व आदर्श मानता हूं। आज मैं यह प्रण लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए मैं अपने रिश्ते-नातों को व खासकर अपने ससुराल वालों को कतई भी बाधा नहीं बनने दूंगा।"

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। पार्टी सुप्रीमो मायावती के भतीजे और बसपा के पूर्व राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक लंबा पोस्ट साझा कर मायावती से सार्वजनिक माफी मांगी है। साथ ही, उन्होंने पार्टी में पुनः योगदान देने की इच्छा भी जताई है। अपनी एक्स पोस्ट में आकाश आनंद ने मायावती को न केवल अपना "राजनीतिक गुरु और आदर्श" बताया, बल्कि यह भी स्पष्ट किया कि अब वह पार्टी हितों को अपने निजी रिश्तों से ऊपर रखेंगे।

Uploaded image

पोस्ट के जरिए विचारों में बदलाव के दिए संकेत

“बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूपी की चार बार रही मुख्यमंत्री एवं लोकसभा व राज्यसभा की भी कई बार रही सांसद आदरणीया बहन कु. मायावती जी को मैं अपना दिल से एकमात्र राजनीतिक गुरू व आदर्श मानता हूं। आज मैं यह प्रण लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए मैं अपने रिश्ते-नातों को व खासकर अपने ससुराल वालों को कतई भी बाधा नहीं बनने दूंगा।” इस पोस्ट के जरिए आकाश ने न सिर्फ अपने विचारों में बदलाव का संकेत दिया, बल्कि उन कारणों का भी ज़िक्र किया जिनकी वजह से उन्हें पार्टी से बाहर किया गया था। उन्होंने अपने कुछ दिनों पहले किए गए एक विवादित ट्वीट के लिए भी क्षमा मांगी।

पहले किए गए विवादित पोस्ट के लिए मांगी माफी

आकाश ने आगे लिखा, “मैं उस ट्वीट के लिए भी माफी मांगता हूं, जिसकी वजह से आदरणीया बहन जी ने मुझे पार्टी से निकाल दिया। अब मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि भविष्य में किसी भी राजनीतिक निर्णय के लिए किसी भी रिश्तेदार या सलाहकार की राय नहीं लूंगा। मैं केवल बहन मायावती जी के दिशा-निर्देशों का पालन करूंगा।” उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पुराने कार्यकर्ताओं के अनुभवों से सीखने के लिए वह पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और उनके प्रति सम्मान बनाए रखेंगे। आकाश आनंद की यह सार्वजनिक माफी ऐसे समय आई है जब पार्टी आगामी चुनावों की तैयारी में जुटी हुई है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बयान बसपा के भीतर नई सुलह और पुनर्गठन की ओर इशारा करता है। हालांकि, अभी तक मायावती या पार्टी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः यूपी विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी, कांग्रेस अधिवेशन पर बरसीं मायावती, बोलीं- 'दलित–पिछड़े वोट के लिए कांग्रेस का नया नाटक'

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 13 April 2025 at 18:59 IST