Published 10:51 IST, August 24th 2024
बेटियों की रक्षा से समझौता नहीं...असम गैंगरेप के आरोपी की मौत के बाद CM हिमंता ने रीपोस्ट किया ट्वीट
Assam Crime: मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने अपने एक ट्वीट को रीपोस्ट किया और कहा है कि बेटियों की रक्षा में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
Assam Crime: असम में धींग गैंगरेप की घटना के मुख्य आरोपी तफ्फजुल इस्लाम की तालाब में कूदकर फरार होने की कोशिश के दौरान मौत हो गई। इस बीच अब असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने अपने एक ट्वीट को रीपोस्ट किया और कहा कि बेटियों की रक्षा में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
दरअसल, सीएम हिमंता ने 19 अगस्त को अपने एक्स हैंडल पर एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि अगर कोलकाता जैसा जघन्य अपराध असम में होता है, तो हमारी सरकार तुंरत न्याय देती है। बेटियों की रक्षा में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
एक्स पर सीएम हिमंता के रीट्वीट किए गए पोस्ट में लिखा है- 'आप मेरा तीन सालों का रिकॉर्ड देख लीजिए। जो जघन्य अपराध कोलकाता में हुआ, अगर ऐसा असम में होता है, तो हमारी सरकार तुरंत न्याय कर देती है। राज्य का विपक्ष मेरी इस नीति की आलोचना करता है लेकिन मुझे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता। बेटियों की रक्षा में कोई समझौता नहीं होगा।'
अब मुख्यमंत्री हिमंता के इस रीट्वीट को धींग गैंगरेप के आरोपियों की कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि धींग में नाबालिग संग दुष्कर्म के मुख्य आरोपी तफ्फजुल इस्लाम की मौत हो गई है। आज (24 अक्टूबर) सुबह ही उसका शव बरामद किया गया है।
भागने की कोशिश में गैंगरेप के आरोपी की मौत
एसपी नागांव स्वप्ननील डेका की दी गई जानकारी में कहा गया है कि पुलिस ने इस मामले में पहले भी आरोपी तफ्फजुल इस्लाम को गिरफ्तार किया था। जब पुलिस की एक टीम उसे जांच के लिए कल रात घटनास्थल पर ले गई, तो मुख्य आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था और घटनास्थल के पास स्थित एक तालाब में कूद गया। इसके बाद पुलिसकर्मी और SDRF टीम ने आज सुबह तालाब से उसका शव बरामद किया।
क्या है पूरा मामला?
असम के नागांव जिले के धींग में 22 अगस्त की रात लगभग 8 बजे 14 साल की बच्ची ट्यूशन से घर लौट रही थी। इस दौरान तीन लोगों ने नाबालिग पर हमला कर दिया था। उसके बाद तीनों ने नाबालिक के साथ गैंगरेप किया। पुलिस के मुताबिक, दुष्कर्म के बाद तीनों आरोपियों ने उसे घायल और बेहोशी की हालत में एक तालाब के पास सड़क किनारे छोड़ दिया। 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा को करीब 1 घंटे बाद स्थानीय लोगों ने देखा और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया।
Updated 12:15 IST, August 24th 2024