अपडेटेड 25 February 2024 at 23:23 IST
'डूबते जहाज में कोई नहीं रुकना चाहता', सपा-बसपा पर Acharya Pramod Krishnam का तीखा तंज
Pramod Krishnam: संदेशखाली में जारी बवाल पर आचार्य ने कहा कि बंगाल राज्य तो भारत का है लेकिन प्रेरणा पाकिस्तान से लेता है।
- भारत
- 2 min read

Acharya Pramod Krishnam Statement: 2024 लोकसभा चुनाव से नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला जारी है। कई नेता एक पार्टी को छोड़ दूसरी में शामिल हो रहे हैं। बसपा से सांसद रहे रितेश पांडे ने मायावती का साथ छोड़ BJP का दामन थाम लिया है। वहीं, कहा जा रहा है कि रितेश पांडेय तो पहला इस्तीफा है, लेकिन ऐसी प्रबल संभावनाएं हैं कि कई और सांसद बसपा छोड़ने वाले हैं।
चुनाव से पहले नेताओं और सांसद के यूं पाला बदलने पर कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्ष पर तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बसपा के अभी और सांसद इस्तीफा देंगे। सपा के भी नेता इस्तीफा देंगे, क्योंकि डूबते जहाज में कोई रुकना नहीं चाहता है। परिंदे उड़ जाते हैं, अभी तो सिर्फ आहट सुनाई दे रही है।
'बंगाल पर लेना चाहिए एक्शन'
वहीं, संदेशखाली में मचे बवाल को लेकर भी आचार्य ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि बंगाल राज्य तो भारत का है लेकिन प्रेरणा पाकिस्तान से लेता है। साथ ही प्रमोद कृष्णम ने इस पर सरकार से एक्शन लेने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को इस पर अब विचार करना चाहिए और बंगाल पर अब एक्शन लेना चाहिए।
'कभी किसान, कभी जवान को हथियार बना लेता है विपक्ष'
वहीं, किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के होते हुए न जवान दुखी होगा, न किसान दुखी होगा, विपक्ष के पास मुद्दा है नहीं इसलिए कभी किसानों को अपना हथियार बना लेते हैं, कभी जवानों को हथियार बना लेते हैं।
Advertisement
इस दौरान आचार्य ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं का बोझ पार्टी पर बढ़ता जा रहा है पहले उन बोझ को कम किया जाना चाहिए।
आचार्य प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस ने निकाला
बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम को बीते दिनों कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। उन्हें 10 फरवरी को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। प्रमोद कृष्णम लगातार पार्टी लाइन से इतर बात रख रहे थे। नीतियों और पार्टी के आलाकमान से सवाल पूछ रहे थे। इसके बाद कांग्रेस ने उनके खिलाफ यह एक्शन लिया।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 25 February 2024 at 23:23 IST