अपडेटेड 23 April 2024 at 15:05 IST

बाबर की कब्र पर जाओगे, ये भी बता दो पार्टी कब दफनाओगे...प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी से पूछा सवाल

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पार्टी और नेता राहुल गांधी पर करारा प्रहार किया है। कटाक्ष करते हुए उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि पार्टी को कब दफनाओगे?

Follow : Google News Icon  
Rahul Gandhi and Acharya Pramod
राहुल गांधी और आचार्य प्रमोद | Image: PTI/File

कांग्रेस से निष्कासित आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पार्टी और नेता राहुल गांधी पर करारा प्रहार किया है। कटाक्ष करते हुए उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि पार्टी को कब दफनाओगे? इतना ही नहीं भारत के प्रधानमंत्री के समर्थन में भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। 

सोशल मीडिया पोस्ट में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी से तीखे लहजे में पूछा, बाबर की कब्र पर जाओगे, अयोध्या से दूरी बनाओगे, तो अब ये भी बता दो पार्टी को कब दफनाओगे? वहीं एक अन्य पोस्ट में पीएम मोदी के समर्थन में उन्होंने लिखा कि मोदी ने नकली सेक्युलरिज्म के चेहरे का पर्दाफाश कर दिया।

सोनिया-राहुल अपनी पार्टी को नहीं देंगे वोट- प्रमोद कृष्णम

इससे पहले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधते हुए कहा कि था कि ये तीनों नेता खुद अपनी ही पार्टी को वोट नहीं देने वाले। सोशळ मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्होंने लिखा, इस बार सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी खुद भी अपनी पार्टी को वोट नहीं देंगे, क्योंकि जहां उनका आवास और दफ्तर है, वहां कांग्रेस का कैंडिडेट ही नहीं है। अब इसे नेतृत्व का दिवालियापन कहो या कांग्रेस के भाग्य की विडंबना, किंतु खबर एक दम 16 आने सच है।

6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित

दरअसल, प्रमोद कृष्णम पहले भी कांग्रेस के खिलाफ बोलते नजर आए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ भी की। इस वजह से उन्हें कांग्रेस ने अपनी पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती पर CM योगी ने की विशेष पूजा, क्‍या है इसका महत्‍व, जानें

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 23 April 2024 at 10:20 IST