अपडेटेड 23 September 2024 at 20:29 IST

'बच्चा ठाकुर का हो या ब्राह्मण का... इस एनकाउंटर पर नहीं तिलमिला रहे',प्रमोद कृष्णम का अखिलेश पर वार

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा- 'जिस तरह से सपा के मुखिया मंगेश यादव के एनकाउंटर पर तिलमिला रहे थे वैसी तिलमिलाहट इस बार क्यों नहीं दिखाई दी?'

Follow : Google News Icon  
Acharya Pramod Krishnam calls horrendous sin
अनुज सिंह के एनकाउंटर पर नहीं तिलमिला रहे',प्रमोद कृष्णम का अखिलेश पर वार | Image: File

Acharya Pramod Krishnam Slams Akhilesh Yadav on Anuj Singh Encounter: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में हुई ज्वैलरी शॉप पर डकैती (Sultanpur Robbery) में मंगेश यादव (Mangesh Yadav) के बाद एक और आरोपी अनुज प्रताप सिंह (Anuj Pratap Singh) को सोमवार की सुबह यूपी एसटीएफ ने ढेर कर दिया। अब समाजवादी पार्टी और उनके मुखिया पर इस बात को लेकर लगातार सियासी हमले हो रहे हैं कि आप इस एनकाउंटर पर चुप कैसे बैठे हैं। अभी तक आप अनुज सिंह के घर क्यों नहीं पहुंचे? अब आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस बात को लेकर सपा के मुखिया अखिलेश यादव पर वार किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सपा के मुखिया मंगेश यादव के एनकाउंटर पर तिलमिला रहे थे वैसी तिलमिलाहट इस बार क्यों नहीं दिखाई दी?


आचार्य प्रमोद कृष्णम ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा, 'बच्चा ठाकुर का हो या ब्राह्मण का हो, अगर एनकाउंटर फर्जी है, तो हत्या की अनुमति किसी को नहीं दी जा सकती है, लेकिन जिस तरह अखिलेश यादव मंगेश यादव के एनकाउंटर को फर्जी बता रहे थे, उस तरह अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर पर वो उतने नहीं तिलमिला रहे हैं। उनको उतना दर्द नहीं हो रहा है जितना मंगेश यादव के एनकाउंटर के समय हुआ था। अपराधियों से मुठभेड़ में अपराधी मारे जाते हैं।कभी-कभी पुलिस के जवान भी शहीद हो जाते हैं। अगर मुठभेड़ झूठी तो अपराध है, सच्ची है तो सराहना होनी चाहिए।'

अखिलेश चुप क्यों हैं उन्हें इस आवाज को ऊपर ले जाना चाहिएः प्रमोद कृष्णम

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने यूपी में हो रहे एनकाउंटर्स पर समाजवादी पार्टी के आरोपों को लेकर कहा, 'अखिलेश यादव विपक्ष के बड़े नेता हैं, वो इस बात को ऊपर तक ले जाएं। देश की जनता जानना चाहती है मुठभेड़ असली है या नकली है? भारत में न्यायपालिका है, भारत में लोकतंत्र है, पीएम मोदी ने मूल्य और मर्यादा स्थापित की है।' सुल्तानपुर ज्वैलरी शॉप में हुई डकैती में कुल 14 बदमाश शामिल थे, जिसमें से अभी 3 की गिरफ्तारी होनी बाकी है। इसमें से अंकित, फुरकान और अरबाज पर भी एक-एक लाख रुपये के इनाम घोषित किए जा चुके हैं। 


अनुज सिंह के एनकाउंटर के सवाल पर भड़के सपा नेता

वहीं जब अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर पर विपक्ष की चुप्पी को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद एसटी हसन से सवाल पूछा गया तो उन्होंने यूपी एसटीएफ पर जाति देखकर एनकाउंटर करने का आरोप लगाया। जब उनसे पूछा गया कि पिछली बार मंगेश यादव का एनकाउंटर हुआ था तब सपा ने एकजुट होकर उस पर विरोध किया था लेकिन अब ठाकुर आरोपी का एनकाउंटर हुआ है तो आप सब चुप क्यों हैं? इस सवाल के जवाब में सपा नेता ने कहा कि कोई चुप नहीं बैठा है। हो सकता है आज जो एनकाउंटर हुआ है वो पिछले वाले एनकाउंटर को कंपनसेट करने के लिए किया गया हो। इसकी जांच होनी चाहिए ये फेक हो सकता है। अगर ये असली एनकाउंटर है तो कोई बात नहीं लेकिन अगर इसमें आरोपी को घर से उठाकर ले गए और बाद में मार दिया गया हो तो ये बड़ी ज्यादती की बात है।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः अनुज के एनकाउंटर पर अखिलेश क्या बोल गए? कहा- लोकसभा चुनाव का भाजपाई बदला

सोशल मीडिया पर भी लोग सपा पर उठा रहे सवाल

सोशल मीडिया पर भी इस बात को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर अभी तक अखिलेश यादव एनकाउंटर में मारे गए अनुज प्रताप सिंह के घर क्यों नहीं पहुंचे। या फिर उन्होंने इस एनकाउंटर पर जाति वाली टिप्पणी क्यों नहीं की। जौनपुर की शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय बीजेपी नेता राजेश सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'सुल्तानपुर लूट काण्ड में एक और लुटेरे अनुज सिंह का हुआ इनकाउंटर क्या इसकी सूचना सपा मुखिया अखिलेश यादव को हुई। नहीं हुई तो उनकी पार्टी के क्षत्रिय समाज के नेता उन्हें इसकी सुचना दे और उन्हें अनुज के घर ले जाएं नहीं तो चुल्लू भर पानी देख लें... जातिवाद की हद पार कर दिया...'


कौन था अनुज प्रताप सिंह?

एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में मारे गया बदमाश अनुज प्रताप सिंह अमेठी का रहने वाला था। अनुज के ऊपर सुल्तानपुर में एक और गुजरात के सूरत शहर में एक डकैती का मुकदमा दर्ज था। अनुज जिले के मोहनगंज थाने के जनापुर गांव का रहने वाला था। अनुज विपिन सिंह गैंग में विपिन सिंह का सबसे करीबी सदस्य था। विपिन भी अमेठी का ही रहने वाला है। अनुज पर सभी मुकदमें ठगी, डकैती और लूट से जुड़े हुए थे। वहीं उन्राव पुलिस के एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह ने इस एनकाउंटर पर बताया, ‘सुल्तानपुर डकैती कांड के मामले में दो बदमाशों की पुलिस से आज सुबह मुठभेड़ हो गई जिसमें से एक अनुज प्रताप सिंह को गोली लगी वो घायल हो गया और दूसरा भाग निकला। अनुज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’

Advertisement

यह भी पढ़ेंः EXCLUSIVE/ अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर पर विपक्ष क्यों मौन? सवाल पर भड़के एसटी हसन

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 23 September 2024 at 20:00 IST