अपडेटेड 25 February 2023 at 14:43 IST
सीएम योगी मानस पर गरजे तो 'कांग्रेस' से भी मिला सपोर्ट, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताई समर्थन की वजह
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, 'राजनैतिक “विरोध” अपनी जगह हैं लेकिन “सत्ता” के लिये “श्रद्धा” से समझौता नहीं किया जा सकता'
- भारत
- 2 min read

शनिवार (25 फरवरी) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रसिद्ध हिन्दू धर्म ग्रंथ रामचरित मानस की चौपाइयों की सही अर्थों में व्याख्या की और विपक्ष को बताया कि वो सभी चौपाइयां सही हैं बस व्याख्या सही तरीके से करने की बात है। सीएम योगी ने इस दौरान ये भी कहा कि रामचरित मानस की चौपाइयों का गलत मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। सीएम योगी को इसके बाद कांग्रेस का समर्थन भी मिला।
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, 'राजनैतिक “विरोध” अपनी जगह हैं लेकिन “सत्ता” के लिये “श्रद्धा” से समझौता नहीं किया जा सकता, उत्तर प्रदेश की विधान सभा में आज श्री रामचरित मानस का पक्ष रखने और रामायण का अपमान करने वाले नेताओं की “ठुकाई” करने के लिये मैं “CM” @myogiadityanath की “सराहना” करता हूं।'
रिपब्लिक भारत से बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए रिपब्लिक भारत से बातचीत में कहा, 'राजनीति में रहने का ये मतलब नहीं होता है कि अच्छी बात का भी समर्थन न किया जाए। अगर हम राजनीति में रहने वाले लोग आपसी विरोध को भुलाकर सही बात को सही और गलत बात को गलत कहेंगे तभी सही तरह से लोकतंत्र चलेगा। कई बार पंडित जवाहर लाल नेहरू के घोर विरोधी लोगों ने भी उनकी तारीफ की थी।' आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा, कई बार ऐसा हुआ जब अटल बिहारी वाजपेयी विपक्ष के नेता होने के बावजूद भी इंदिरा गांधी को दुर्गा कहा था। इसी तरह से आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में रामचरित मानस का सही अर्थ बताकर उसका पक्ष रखा और हिन्दू धर्मग्रंथ के पन्नों को फाड़ने वालों और उसको जलाने वालों को आइना दिखाया। इसलिए मैंने सीएम योगी आदित्यनाथ का समर्थन किया।'
CM योगी ने कहा माफियाओं को मिट्टी में मिला दिया
CM योगी ने विपक्षी नेताओं के हंगामे के बीच कहा कि, 'पहले की सरकारों में माफियाओं का सम्मान होता था। हमने उनको उनकी सही जगह दिखाई है। विपक्ष अतीक अहमद को सपा राज में संरक्षण दिया गया। ये लोग चोरी और सीनाजोरी करते हैं।' सीएम योगी ने चेतावनी देते हुए कहा माफिया कोई भी हो उसे मिट्टी में मिला दूंगा।अतीक अहमद को सपा राज में संरक्षण दिया गया। ये लोग चोरी और सीनाजोरी करते हैं। सीएम योगी ने चेतावनी देते हुए कहा माफिया कोई भी हो उसे मिट्टी में मिला दूंगा।'
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 25 February 2023 at 14:28 IST