अपडेटेड 11 February 2024 at 15:57 IST

'जब राम को 14 वर्ष का वनवास तो उनके भक्त को 6 साल क्यों?' प्रमोद कृष्णम का कांग्रेस पर तीखा प्रहार

Acharya Pramod Krishnam: प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस का आभार जताया कि उन्हें मुक्त कर दिया। साथ ही एक मांग भी रखी!

Follow : Google News Icon  
 Acharya Pramod Krishnam
आचार्य प्रमोद कृष्णम | Image: ANI

Acharya Pramod Krishnam:  आचार्य प्रमोद कृष्णम ने खुलकर कांग्रेस की नीयत और नीति पर प्रहार किया। आलाकमान पर तंज भी किया और गुबार भी निकाला कि उनको पार्टी से आउट कर करने का फरमान सुना दिया। आभार जताते हुए श्री राम के वनवास का भी जिक्र किया।

श्री कल्कि धाम में पत्रकारों से मुखातिब प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी के साथ आजीवन खड़े रहने की कसम खाई तो कांग्रेस के साथ अपने पुराने रिश्तों की याद आलाकमान को दिलाई।

'निष्कासन का आभार'

कृष्णम ने कहा- कांग्रेस मुझे कई न्यूज़ चैनल के माध्यम से ये जानकारी मिली की कांग्रेस पार्टी की तरफ से चिठ्ठी जारी की जिसमें लिखा है पार्टी विरोधी  गतिविधियों के कारण मुझे 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है... सबसे पहले में  आभार व्यक्त करता हूँ उन्होंने मुझे कांग्रेस से मुक्ति देने का फरमान जारी किया।  साथ ही मैं सवाल करना चाहता हूँ ऐसी कौन सी गतिविधियां है जो पार्टी के विरोध में थी और उन्हें कब पता चला? क्या राम का नाम लेना पार्टी विरोधी है? क्या अयोध्या जाना पार्टी विरोधी है? क्या राम जी की प्राण प्रतिष्ठा में जाना पार्टी विरोधी है? क्या मोदी जी से या योगी जी से मिलना पार्टी विरोधी है? ये मेरे सवाल कांग्रेस के नेतृत्व से है?दूसरी मेरी प्रबल इच्छा  है भगवन राम को 14 वर्ष का वनवास दिया गया था तो एक राम भक्त को 6 साल के लिए को निकला जा रहा है इसको 14 वर्ष कर दिया जाए।

कांग्रेस से असहमति की बताई वजह

उन्होंने आगे कहा-  कांग्रेस पार्टी के बहुत से फैसले से जिनसे में सहमत नहीं था। धारा 370 देश हित  में  था कांग्रेस को इसका विरोध नहीं करना चाहिए था। तीन तलाक़ को हटाने के फैसले को पार्टी को विरोध नहीं करना चाहिए था...जब dmk  के नेताओं ने सनातन को डेंगू  कहा उसका कांग्रेस को समर्थन नहीं करना चाहिए था। कांग्रेस पार्टी के अंदर मुझे अपमानित करने का काम किया जाने लगा मैंने बहुत अपमान के घूंट पिए। विपक्ष का अर्थ ये नहीं होता कि तुम प्रधानमंत्री से नफरत करो मौजूदा जो विपक्ष है ये मोदी से इतना नफरत करता है की उनसे नफरत करते हुए ये भारत से नफरत करने लगा है।

Advertisement

राहुल गांधी को बताया 'मां बहन का अपमान करने वाला शख्स'

कृष्णम ने राहुल गांधी को मां बहन की तौहीन करने वाला करार दिया।  आगे कहा- जो शख्स अपनी दादी अपनी माँ और पिता के साथ सुख दुःख में खड़े रहने वाले नेताओं की इज़्ज़त नहीं करना जानता  है, गुलाम नबी आज़ाद से लेकर कमलनाथ तक भूपेंदर हुड्डा से लेकर दिग्विजय सिंह तक इसमें शामिल हैं। ये वो लोग है जिन्होंने राहुल गाँधी को ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया ...जो व्यक्ति इतनी बड़े नेताओं का सम्मान नहीं करना जनता है तो मुझे अपमानित किया जा रहा है तो ये कौन सी बड़ी बात है? जो शख्स अपनी माँ और बहन की इज़्ज़त नहीं कर सकता वो इस देश की क्या इज़्ज़त करेगा। जो शख्स अपनी विरासत को नहीं संभाल सकता वो इस देश को क्या संभालेगा?

सनातन को मिटाने की बात पर बिफरे

कृष्णम ने महात्मा गांधी को भी याद किया। बोले- "...सवाल इस बात का है कि वो कांग्रेस जो महात्मा गांधी की कांग्रेस थी... आज उस कांग्रेस को किस रास्ते पर लाकर खड़ा किया गया है... क्या कांग्रेस में सिर्फ वो रह सकते हैं जो सनातन को मिटाने की बात करें?... मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि 'राम और राष्ट्र' पर समझौता नहीं किया जा सकता है। निष्कासन बहुत छोटी चीज है..."
 

Advertisement

ये भी पढ़ें- कांग्रेस से निकाले जाने पर प्रमोद कृष्णम ने लिया संकल्प, बोले- 'मैं आजीवन PM मोदी के साथ रहूंगा'

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 11 February 2024 at 15:39 IST