अपडेटेड 5 January 2024 at 13:07 IST
तिहाड़ में बंद Sanjay Singh को फिर से राज्यसभा सांसद बनाने की AAP कर रही तैयारी? आया बड़ा अपडेट
ED ने सिंह को 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। ईडी ने आरोप लगाया कि सिंह ने अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- भारत
- 2 min read

Sanjay Singh: शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को दिल्ली की एक अदालत ने राज्यसभा के लिए दोबारा नामांकन के फॉर्म और दस्तावेजों पर साइन करने की इजाजत दे दी है।
स्टोरी की 3 बड़ी बातें…
- संजय सिंह को दोबारा राज्यसभा भेजने की तैयारी में AAP
- कोर्ट ने फॉर्म और दस्तावेजों पर साइन करने की इजाजत दी
- तिहाड़ में बंद में बंद है आप सांसद संजय सिंह
स्पेशल जज एम के नागपाल ने संजय सिंह की ओर से दायर एक आवेदन पर आदेश पारित किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्यसभा के सदस्य के रूप में उनका वर्तमान कार्यकाल 27 जनवरी को समाप्त हो रहा है और निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव कराने के लिए 2 जनवरी को नोटिस जारी किया है। आवेदन में सिंह ने कहा कि इसके लिए नामांकन पत्र 9 जनवरी तक जमा किए जाने हैं। आवेदन में तिहाड़ जेल अधीक्षक को सिंह को दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की अनुमति देने का निर्देश देने की अपील की गई थी।
कोर्ट ने आदेश में क्या कहा?
Advertisement
कोर्ट ने पारित एक आदेश में कहा, ‘‘यह निर्देशित किया जाता है कि यदि आरोपी के वकील की ओर से 6 जनवरी, 2024 को जेल अधिकारियों के सामने दस्तावेज प्रस्तुत किए जाते हैं, तो जेल अधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि उन दस्तावेजों पर आरोपी के हस्ताक्षर लेने की अनुमति दी जाए और उन्हें मिलने की भी अनुमति दी जाए।’’
अदालत ने कहा, ‘‘उक्त नामांकन दाखिल करने के संबंध में तौर-तरीकों पर चर्चा करने के लिए उन्हें अपने वकील से आधे घंटे के लिए मुलाकात की अनुमति भी दी जाती है।'
ED ने संजय सिंह को किया गिरफ्तार
Advertisement
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सिंह को 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। ईडी ने आरोप लगाया है कि सिंह ने अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे कुछ शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को मौद्रिक लाभ हुआ। सिंह इस दावे का पुरजोर खंडन करते रहे हैं।
(इनपुट- PTI-भाषा)
इसे भी पढ़ें: सुल्तानपुर में UP STF ने ढेर किया एक लाख का इनामी
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 5 January 2024 at 12:57 IST