Published 11:17 IST, September 17th 2024
BREAKING: सुनीता केजरीवाल नहीं बनेंगी दिल्ली की CM, बड़े फैसले से पहले सौरभ भारद्वाज ने लगाई मुहर
विधायक दल की बैठक से पहले AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने नए मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सुनीता केजरीवाल को अगले सीएम की रेस से बाहर कर दिया है।
Saurabh Bhardwaj Statement: दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा...? ये बहुत जल्द साफ हो जाएगा। CM अरविंद केजरीवाल के आवास पर थोड़ी देर में विधायक दल की बैठक शुरू होने वाली हैं। बैठक के लिए AAP नेताओं और विधायकों का जुटने का सिलसिला शुरू हो चुका है।
विधायक दल की बैठक से पहले AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने नए मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सुनीता केजरीवाल को अगले सीएम की रेस से बाहर कर दिया है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि सुनीता केजरीवाल मुख्यमंत्री बनेंगी।
'नहीं लगता सुनीता केजरीवाल बनेंगी CM'
CM आवास पर होने वाली अहम बैठक से पहले दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “मुझे नहीं पता कि यह (अगला CM) मंत्रिमंडल से कोई होगा या विधायकों में से कोई होगा। जो भी जानकारी होगी हम आपको बता देंगे।”
यह पूछे जाने पर कि क्या सुनीता केजरीवाल मुख्यमंत्री बन सकती हैं? सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जहां तक मैं अरविंद केजरीवाल की राजनीति को समझता हूं, मुझे नहीं लगता कि यह सुनीता केजरीवाल होंगी। उनकी इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है।
लिस्ट में कई नाम शामिल
दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री की रेस में कई नाम शामिल हैं। सुनीता केजरीवाल भी इस लिस्ट का हिस्सा है। माना जा रहा है कि केजरीवाल अपने इस्तीफे के बाद पत्नी सुनीता केजरीवाल को कमान सौंप सकते हैं। इसके अलावा रेस में आतिशी का नाम सबसे आगे चल रहा है। चर्चाएं तो कैलाश गहलोत और सौरभ भारद्वाज के नाम की भी है। देखना होगा कि AAP किस पर दांव चलती है।
केजरीवाल देंगे इस्तीफा
नए CM के ऐलान के बाद शाम को अरविंद केजरीवाल दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात शाम साढ़े चार बजे होगी। इसी दौरान केजरीवाल एलजी को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। रविवार को ही उन्होंने ऐलान किया है कि वह जनता के फैसले यानी चुनाव के बाद ही दोबारा इस कुर्सी पर बैठेंगे। जान लें कि केजरीवाल बीते शुक्रवार (13 सितंबर) को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए हैं।
Updated 11:38 IST, September 17th 2024