Published 23:28 IST, August 27th 2024
मनीष सिसोदिया की रैली में लोगों ने दिखाए काले झंडे, AAP नेता ने BJP पर साधा निशाना
आप नेता मनीष सिसोदिया की रैली में लोगों ने काला झंडा दिखाया। इसे लेकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है।
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने आज पैदल मार्च निकाला। पद यात्रा के दौरान आप नेता मंगलोपुरी पहुंचे। मंगोलपुरी में उनके मार्च के दौरान लोगों ने काला झंडा दिखाकर उनका बहिष्कार किया। वहीं मनीष सिसोदिया ने इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है।
आप नेता सिसोदिया की रैली से एक वीडियो सामने आई है, जिसमें कुछ लोगों ने अपना हाथ में काला झंडा ले रखा है। वहीं आप नेता सिसोदिया ने रैली के दौरान कहा, "हर तरफ से सुनने को मिल रहा है कि आप ठीक हो न? मुझे खुशी है कि मैंने जो जेल में तपस्या की और अरविंद केजरीवाल जो तपस्या कर रहे हैं वो सफल हो रही है।"
अपनी ही रैली में काला झंडा देख क्या बोले मनीष सिसोदिया?
आप नेता मनीष सिसोदिया ने अपनी रैली में काला झंडा देखकर कहा, "मेरी पदयात्राओं में दिल्ली वालों से मिल रहे अटूट प्यार और अपार समर्थन से भाजपा बुरी तरह घबरा गई है। आज मंगोलपुरी में पदयात्रा है। बीजेपी ने अपनी पूरी ज़िला टीम को काले झंडे लेकर रास्ते में खड़ा किया है। बीजेपी वालों काले झंडे लेकर आओ हम दिलों में प्यार लेकर आ रहे हैं. आपको भी प्यार से गले लगायेंगे।"
बीजेपी पर हमलावर हुए सिसोदिया
बीजेपी पर निशाना साधते हुए आप नेता सिसोदिया ने कहा, "भाजपा की सारी साजिशें धीरे-धीरे नाकाम हो रही है। पूरी तरह से साबित होने लगा है कि भाजपा एक झूठी पार्टी है। हर बार इसने मुंह की खाई है और इस बार भी यह मुंह की खाएगी।"
इसे भी पढ़ें: 'कहीं अपराधी वर्दी में तो नहीं?' छात्रों को हॉकी स्टिक से पीट रही कोलकाता पुलिस पर BJP ने उठाए सवाल
Updated 23:28 IST, August 27th 2024