sb.scorecardresearch

Published 12:16 IST, October 19th 2024

तिहाड़ में सत्येंद्र जैन को मिला VIP ट्रीटमेंट? जेल से बाहर आने के बाद दी सफाई, कहा- मैं मर...

Satyendar Jain News: सत्येंद्र जैन ने कहा कि लोग कह रहे हैं मैं मसाज करा था, लेकिन वो फिजियोथेरेपी हो रही थी। कभी किसी ने पूरे कपड़े पहन कर मसाज कराया है?

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Satyendar Jain News
VIP ट्रीटमेंट के आरोपों पर सत्येंद्र जैन ने दी सफाई | Image: ANI, PTI

Satyendar Jain News: दिल्ली के पूर्व मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन 18 महीने बाद जेल से बाहर आ गए हैं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार (18 अक्टूबर) को उन्हें कोर्ट से जमानत मिली, जिसके बाद उनकी रिहाई हुई। जमानत मिलने पर जेल से बाहर आने के बाद अब सत्येंद्र जैन ने तिहाड़ में मिले VIP ट्रीटमेंट के आरोपों पर सफाई दी है।

तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को VIP ट्रीटमेंट मिलने का आरोप लगा था। नवंबर 2022 में जेल के अंदर से कुछ तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आई। आरोप लगे कि सत्येंद्र जैन को जेल के अंदर VIP ट्रीटमेंट करा रहे हैं। वह तिहाड़ में मसाज करा रहे हैं और उन्हें होटल का खाना भी मिल रहा है।

VIP ट्रीटमेंट वाले वीडियो पर क्या बोले सत्येंद्र जैन?

अब जेल से बाहर आने के बाद सत्येंद्र जैन ने इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि जिस वीडियो को लेकर आरोप लगाए गए, वो मेरी सर्जरी के समय का था। मेरी फिजियोथेरेपी हो रही थी।

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, "तिहाड़ जेल में हर जगह कैमरे लगे हैं। किसी और की फुटेज क्यों नहीं मिल रही है? ये कह रहे हैं सत्येंद्र जैन शानदार खाना खा रहे हैं। मैं वहां कैंटीन से खरीदकर खाता था... मैं बिल भी दिखा सकता हूं। वहां सबके लिए बिसलेरी का पानी मिलता है, खरीद कर पी सकते हैं।"

उन्होंने कहा कि जिस वीडियो की बात हो रही है वो मेरी सर्जरी के समय का था। डॉक्टर ने बेड रेस्ट के लिए कहा था। लोग कह रहे हैं मैं मसाज करा था, लेकिन वो फिजियोथेरेपी हो रही थी। कभी किसी ने पूरे कपड़े पहन कर मसाज कराया है?" AAP नेता ने आगे कहा कि उनका 40 साल तक वजन कम हो गया। उन्होंने कहा कि उनकी हालत इस दौरान इतनी खराब हो गई थी कि वह मर भी सकते थे।

‘AAP को तोड़ना चाहते हैं ये लोग’

सत्येंद्र जैन ने जमानत मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि देश के अंदर न्याय है, संविधान है। अगर ऐसा नहीं होता तो फांसी पर लटका दिया जाता। उन्होंने कहा कि जब मैंने अरविंद केजरीवाल के साथ काम शुरू किया था, तब उन्होंने कहा था कि हम लोग इस देश की राजनीति को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए जेल तो जाना पड़ेगा। मैंने बहुत सोचा है कि AAP में ऐसा क्या है जो ये पार्टी को तोड़ना चाहते हैं, खत्म करना चाहते हैं। वो लोग बस पार्टी को खत्म करना चाहते हैं। वो नहीं चाहते कि पढ़े लिखे लोग आगे आए।

3 शर्तें, जिसके साथ सत्येंद्र जैन को मिली जमानत

गुरुवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सत्येंद्र जैन की जमानत पर सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि ट्रायल अभी शुरू नहीं हुआ। केस के परिणाम में बहुत ज्यादा समय लगेगा। वह पहले ही काफी समय से जेल में है। किसी को भी अनंत काल तक जेल में नहीं रखा जा सकता है।

सत्येंद्र जैन को जमानत देते हुए कोर्ट ने तीन शर्तें भी लगाई है। उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन केस से जुड़े किसी भी गवाह या व्यक्ति से संपर्क नहीं करेंगे। वह किसी भी तरह से मुकदमे को प्रभावित नहीं करेंगे और अदालत की पूर्व अनुमति के बिना भारत से बाहर नहीं जाएंगे। इन शर्तों के साथ कोर्ट ने उन्हें जमानत दी। 

यह भी पढ़ें: तिहाड़ से बाहर निकलते ही सत्येन्द्र जैन क्यों बोले- आतिशी जी आपको जेल जाना पड़ेगा? बताई ये बड़ी वजह

Updated 12:16 IST, October 19th 2024