Updated June 19th, 2020 at 10:40 IST

सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाए जाने पर AAP और RJD ने उठाए सवाल, ट्वीट कर बीजेपी पर साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय से पूछा है कि राजनीतिक पार्टियों को मीटिंग के लिए बुलाने का क्या मानदंड है? 

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

भारत-चीन सेना के बीच हुई झड़प के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौजूदा हालात पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी पार्टी के अध्यक्षों से चर्चा करेंगे। वही आम आदमी पार्टी (AAP) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का कहना है कि उनकी पार्टी को इस मीटिंग में नहीं बुलाया गया है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय से पूछा है कि राजनीतिक पार्टियों को मीटिंग के लिए बुलाने का क्या मानदंड है? 

तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''प्रिय रक्षा मंत्री, पीएमओ कार्यालय गलवान घाटी पर ऑल पार्टी मीटिंग  के लिए राजनीतिक दलों को आमंत्रित करने के लिए मानदंड जानना चाहते हैं। मेरा मतलब है समावेश / बहिष्कार का आधार। क्योंकि हमारी पार्टी आरजेडी को अब तक कोई संदेश नहीं मिला है।''

वही आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी केंद्र पर निशाना साधा है। संजय ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''केन्द्र में एक अजीब अहंकार ग्रस्त सरकार चल रही है आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार है पंजाब में मुख्य विपक्षी पार्टी है 4 सांसद हैं देश भर में संगठन लेकिन किसी महत्वपूर्ण विषय पर भाजपा को AAP की राय नही चाहिये कल की बैठक में प्रधानमंत्री जी क्या बोलेंगे पूरे देश को इंतज़ार है?''

बता दें, पूर्वी लद्दाख में LAC पर चीनी सैनिकों के साथ सोमवार रात हुईं हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए हैं। ये घटना तब हुई थी जब सोमवार रात को गलवान घाटी के पास दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद सबकुछ सामान्य होने की स्थिति आगे बढ़ रही थी। इस घटना से पूरे देश में गुस्सा है।

Advertisement

Published June 19th, 2020 at 10:40 IST

Whatsapp logo