Published 14:17 IST, August 26th 2024
दिल्ली चुनाव के लिए रणनीति पर चर्चा करेगी आम आदमी पार्टी, सभी वरिष्ठ नेता होंगे शामिल
आप अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के संबंध में अपनी रणनीति पर चर्चा के लिए सोमवार को बैठक करेगी जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
आम आदमी पार्टी (आप) अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के संबंध में अपनी रणनीति पर चर्चा के लिए सोमवार को बैठक करेगी जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। पार्टी ने यह जानकारी दी।
आप के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हाल में चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की है। सिसोदिया आबकारी नीति मामले में 17 महीने तक जेल में रहने के बाद नौ अगस्त को जमानत पर बाहर आए थे।
सिसोदिया के जेल से बाहर आने से पार्टी को बड़ी राहत मिली है जिसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन जेल में हैं। आप विधानसभा चुनाव में दिल्ली की सत्ता में लौटने का पूरा प्रयास करेगी। 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने क्रमश: 67 और 62 सीट जीती थीं।
यह भी पढ़ें: मशहूर एक्टर के जेल में VIP ट्रीटमेंट पर बवाल, CM सिद्दारमैया बोले- दोषी अधिकारियों पर होगा एक्शन
Updated 14:17 IST, August 26th 2024