Published 13:31 IST, September 25th 2024
भाजपा में शामिल होने संबंधी अटकलों पर विराम लगाने के एक दिन बाद सैलजा ने की खड़गे से मुलाकात
वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने भाजपा में शामिल होने संबंधी अटकलों पर विराम लगाने के एक दिन बाद मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की।
Kumari Selja: वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने संबंधी अटकलों पर विराम लगाने और कांग्रेस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताने के एक दिन बाद मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की।
सैलजा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बैठक की तस्वीरें साझा कीं जिसमें खरगे उन्हें जन्मदिन पर मिठाई खिलाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘आज मेरे जन्मदिन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिले प्यार और शुभकामनाओं के लिए मैं हृदय से आभारी हूं।’’ उन्होंने इस पोस्ट के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा कीं।
सैलजा के धुर विरोधी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा ने नाराजगी तथा पार्टी छोड़ने पर विचार करने से संबंधित तमाम अटकलों को खारिज करते हुए सोमवार को कहा था कि वह हमेशा ‘कांग्रेसी’ बनी रहेंगी तथा अगले दो-तीन दिन में चुनाव प्रचार का फिर से आगाज करेंगी।
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत के दिए बयान पर कांग्रेस हमलावर, कृषि कानूनों को वापस लाने की मंशा का लगाया आरोप
Updated 13:31 IST, September 25th 2024