Advertisement

अपडेटेड 19 June 2024 at 08:22 IST

430 वर्ग फीट में बाथरूम, 36 लाख का बाथटब; जगन रेड्डी के 'सद्दाम हुसैन नुमा महल' पर चढ़ा सियासी पारा

रुशिकोंडा हिल पर बनाया जगन का रुशिकोंडा पैलेस 'सद्दाम हुसैन शैली का महल' 9.88 एकड़ में फैला है। रुशिकोंडा पैलेस के फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Sagar Singh
Follow: Google News Icon
Advertisement

Rushikonda Palace: तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के कुछ दिनों बाद ही एक आलीशान पैलेस सामने आया है। इसे विशाखापत्तम (विजाग) की एक पहाड़ी पर बनाया गया है। TDP ने दावा किया है कि रुशिकोंडा हिल पर बने इस भव्य महल को बहुत ही गोपनीयता के साथ बनाया गया है। इसे पूर्व CM वाईएस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) ने बनवाया था।

कथित तौर पर इसे जगन रेड्डी के कैंप कार्यालय के रूप में बनाया गया था। जिनका लक्ष्य चुनाव जीतने पर विजाग को राज्य की राजधानी बनाना था। इसके अलावा, सत्तारूढ़ दल ने आरोप लगाया कि पूर्व सरकार ने रेड्डी के लिए महल बनाने के लिए रुशिकोंडा हिल्स पर पर्यावरणीय मानदंडों और नियमों को ताक पर रखा। इस आलीशान रुशिकोंडा हिल पैलेस को करीब 452 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। जिसमें 7 लग्जरी रेजिडेंशियल और ऑफिस बिल्डिंग हैं।

36 लाख का बाथटब, 3.5 लाख का कमोड

रुशिकोंडा हिल पर बनाया जगन का 'सद्दाम हुसैन शैली का महल' 9.88 एकड़ में फैला है। जगन पर निशाना साधते हुए, बीजेपी प्रवक्ता विनुशा रेड्डी ने दावा किया कि यह भव्य संपत्ति सार्वजनिक धन का उपयोग करके बनाई गई थी। बीजेपी ने रेड्डी पर आरोप लगाया, ‘जगन के महल जैसे निर्माण ने सभी को चौंका दिया है। उन्होंने बाथटब पर 36 लाख, कमोड पर 3.5 लाख और महल को शाही फर्नीचर से सुसज्जित किया। यह सब जनता के पैसे के दुरुपयोग के अलावा कुछ नहीं है।’

लग्जरी सुविधाएं

रुशिकोंडा पैलेस के फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं। इस भव्य पैलेस को पहाड़ी पर समुद्र तट पर बनाया गया है। अंदर की खूबसूरती और लग्जरी चीजें देखकर लोग दंग हैं। इसमें 12 बेडरूम हैं, हर बेडरूम में अटैच लग्जरी वॉशरूम है। इस भव्य 'महल' में हाई क्वालिटी फर्निशिंग, साजो-सामान, चमचमाते झूमर, शानदार फ्लोर वर्क समेत और भी कई लग्जरी सुविधाएं हैं। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एक-एक बाथरूम को 430 वर्ग फीट में बनाया गया है। बाथटब, इंटीरियर डेकोरेशन और फर्नीचर पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। 

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आधिकारिक आवास भी खूब चर्चा में आया था। जिसके रेनोवेशन में करीब 45 करोड़ रुपये का खर्च आया था। सामने आई तस्वीरों में किसी 5 स्‍टार होटल से कम नहीं दिखता। जिसमें लाखों के पर्दे, लाखों के कमोड और करोड़ों का मार्बल लगा है। 

ये भी पढ़ें: लोकसभा स्पीकर पद पर कब होगा फैसला? राजनाथ सिंह के आवास पर अहम बैठक; सहयोगियों को उकसा रहा INDI!

पब्लिश्ड 18 June 2024 at 18:38 IST