sb.scorecardresearch

Published 22:57 IST, September 21st 2024

पुलिस की वर्दी फाड़ी, पिस्तौल भी छीनी; पंजाब में 3 बाइक सवारों ने की बदमाशी, एक आरोपी गिरफ्तार

पंजाब के होशियारपुर जिले के चक साधु स्थित अंतरराज्यीय जांच चौकी पर एक पुलिस अधिकारी पर हमला करने के आरोप में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

Follow: Google News Icon
  • share
Punjab Police Bust Narco Racket
पंजाब पुलिस | Image: PTI/file

पंजाब के होशियारपुर जिले के चक साधु स्थित अंतरराज्यीय जांच चौकी पर एक पुलिस अधिकारी पर हमला करने के आरोप में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। होशियारपुर के पुलिस अधीक्षक (जांच) सरबजीत सिंह बहिया ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब पुलिस टीम ने शुक्रवार को एक मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को रोका। ये सभी लोग हिमाचल प्रदेश से आ रहे थे।

वर्दी फाड़ दी, पिस्तौल भी छीनी

उन्हें नियमित जांच और यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में चक साधु जांच चौकी पर रोका गया था। बहिया ने बताया कि पुलिस के साथ सहयोग करने के बजाय तीनों व्यक्तियों ने सहायक उपनिरीक्षक राकेश कुमार पर कथित तौर पर हमला किया।

उन्होंने बताया कि तीनों ने उनकी वर्दी फाड़ दी और भागने से पहले उनकी सर्विस पिस्तौल भी छीनी। बहिया ने बताया कि घटना के सिलसिले में मरनाइयां के रहने वाले एक आरोपी सुखबीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि उसके दो साथियों मरनाइयां के रहने वाले अमरजीत और तनूली के रहने वाले जिंदी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें:  क्या है QUAD? जिसमें भाग लेने PM मोदी पहुंचे अमेरिका, कब हुई स्थापना, क्या है मकसद; जानिए सबकुछ

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 22:57 IST, September 21st 2024