अपडेटेड 20 August 2024 at 15:55 IST

BREAKING: कोलकाता में बवाल, डॉक्टर रेपकांड का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का लाठीचार्ज

डॉक्टर के साथ हुई रेप-मर्डर की घटना को लेकर कोलकाता में बवाल मच गया। यहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प हो गई।

Follow : Google News Icon  
Kolkata News
कोलकाता में प्रदर्शन | Image: X- ANI

Kolkata News: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत पर लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। घटना के खिलाफ कोलकाता में जोरदार प्रदर्शन जारी है। इस बीच वहां से प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प की खबर भी सामने आ रही है।

कोलकाता रेपकांड के विरोध में मंगलवार (20 अगस्त) को जोरदार प्रदर्शन हो रहा है। इस बीच कोलकाता में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हो गई। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया है। 

कोर्ट ने लगाई बंगाल सरकार फटकार

इससे पहले आज कोलकाता मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई थी। इस दौरान अदालत ने मामले को लेकर बंगाल सरकार को फटकार लगाई और कई सवाल भी पूछे। कोर्ट ने प्रदर्शनकारियों पर सख्ती को लेकर भी पश्चिम बंगाल सरकार को आंड़े हाथों लिया और कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन को नहीं रोका जा सकता।

नेशनल टास्क फोर्स का गठन

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने अस्पतालों में डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अदालत ने नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया है, जिसमें सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन, एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल गैस्ट्रोलॉजी के प्रबंध निदेशक डॉक्टर नागेश्वर रेड्डी और अन्य शामिल हैं।

Advertisement

डॉक्टरों की सुरक्षा पर जताई चिंता

कोलकाता की घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई और कहा कि हमने संज्ञान इसलिए लिया है, क्योंकि इसमें हत्या के अलावा देशभर में डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर भी हैं। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सीबीआई से गुरुवार तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। अदालत ने कहा कि सीबीआई इस मामले में गुरुवार तक स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करे। जांच इस समय नाजुक दौर में है। इसलिए डायरेक्ट रिपोर्ट कोर्ट में दी जाए। डीवाई चंद्रचूड़ ने टिप्पणी की कि हम एक नेशनल टास्क फोर्स बनाना चाहते हैं, जिसमें सभी डॉक्टरों की भागीदारी हो। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने एक नेशनल टास्क फोर्स बनाई।

यह भी पढ़ें: FIR में देरी क्यों, क्या कर रहे थे अधिकारी? कोलकाता डॉक्‍टर रेप-मर्डर केस में SC ने क्या-क्या पूछा
 

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 20 August 2024 at 14:41 IST