अपडेटेड 25 November 2024 at 20:03 IST
पुलिस ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में एनडीपीएस कानून के तहत 1.60 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क कीं
अनंतनाग जिले में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत दो अलग-अलग मामलों में सोमवार को 1.60 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां कुर्क कर लीं।
- भारत
- 1 min read

पुलिस ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत दो अलग-अलग मामलों में सोमवार को 1.60 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां कुर्क कर लीं।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ऐशमुकाम थाना पुलिस ने हापतनार निवासी मुश्ताक अहमद अहंगर की संपत्तियों को कुर्क किया जिसमें करीब 1.30 करोड़ रुपये मूल्य की दो-मंजिला एक इमारत और एक दुकान शामिल हैं।’’
उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों से संबंधित मामले में कथित रूप से लिप्त अहंगर के खिलाफ इस कार्रवाई का मकसद उसकी अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना है। प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य अभियान में अनंतनाग थाना पुलिस ने सादूरा में बशीर अहमद मीर की छह दुकानों और दो मंजिला एक इमारत को कुर्क कर लिया।
उन्होंने कहा, ‘‘मादक पदार्थों के अनेक मामलों में लिप्त आदतन अपराधी मीर की जब्त संपत्तियों का मूल्य करीब 30 लाख रुपये है।’’
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 25 November 2024 at 20:03 IST