अपडेटेड 13 May 2024 at 17:37 IST
नोएडा पेट्रोल पंप पर मारपीट मामले पुलिस का एक्शन, अमानतुल्लाह खान का करीबी गिरफ्तार
नोएडा में पेट्रोल पंप पर मारपीट मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के करीबी इकरार अहमद को गिरफ्तार किया है।
- भारत
- 2 min read

नोएडा में पेट्रोल पंप पर मारपीट मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के करीबी इकरार अहमद को गिरफ्तार किया है। पेट्रोल पंप पर मारपीट मामले में यह पहली गिरफ्तारी हुई है। आरोपी इकरार अमानतुल्लाह के लिए काम करता है। आरोपी मारपीट के दौरान पेट्रोल पंप पर माैजूद था।
आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली विधायक अमानतुल्ला खान के बेटे ने पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों की पिटाई कर दी। पुलिस ने सूचना के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसमें विधायक अमानतुल्लाह का भी नाम दर्ज है। रिपब्लिक मीडिया से बातचीत में पेट्रोल पंप मैनेजर और स्टाफ ने बताया कि पेट्रोल के लिए लाइन में खड़े होने की गुजारिश उसे पसंद नहीं आई और वो आपे से बाहर हो गया। दम से बोला कि पहचान लो मैं विधायक का बेटा हूं। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज और कर्मचारियों के बयान को आधार बना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा क्या?
आरोप है कि सेक्टर 95 स्थित पेट्रोल पंप में कार में पहले पेट्रोल डलवाने को लेकर अमानतुल्लाह खान के बेटे की कर्मचारियों से बहस हुई। विधायक के बेटे की पूरी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। इसमें देखा जा सकता है कि लड़ाई-झगड़े के दौरान एक शख्स कार की डिग्गी खोलकर कुछ निकालता है और कर्मचारियों की तरफ मारने के लिए दौड़ता है।
Advertisement
मामले में एफआईआर दर्ज
एडीसीपी मनीष मिश्रा का कहना है, ''हमें सूचना मिली कि आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली विधायक अमानतुल्ला खान के बेटे ने पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों के साथ मारपीट की... मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जाएगी।''
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 13 May 2024 at 17:28 IST