अपडेटेड 5 February 2025 at 16:54 IST

Hamas in PoK: हमास से जैश-ए-मोहम्मद ने मिलाया हाथ! PoK में आज हो सकता है आतंकी संगठनों का महामिलन

हमास और जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में आज एक साथ मंच साझा कर सकते हैं। पीओके में आतंकी संगठनों के महामिलन होने की चर्चा हो रही है।

Follow : Google News Icon  
Hamas jaish e mohammed meeting in PoK
PoK में आतंकी संगठन हमास और जैश-ए-मोहम्मद का महामिलन! | Image: ANI

Hamas in PoK: पाकिस्तानी आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद आज पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के रावलकोट में हमास के साथ मंच साझा कर सकता है। हमास के समर्थन से जैश फिर से सक्रिय होने की कोशिश कर रहा है।

5 फरवरी 2025 को मसूद अजहर के भाई तल्हा सैफ, जैश के लांचिंग कमांडर असगर खान कश्मीरी, जैश कमांडर मसूद इलियास और लश्कर कमांडर संयुक्त रूप से रावलकोट पीओके में कश्मीर एकजुटता और हमास ऑपरेशन 'अल अक्सा फ्लड' सम्मेलन को संबोधित करेंगे। POJK के पीएम और अन्य नेताओं और अधिकारियों के भी इसी कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है।

पहली बार हमास नेता पहुंचेंगे पीओके

डॉ. खालिद कद्दौमी जो तेहरान, ईरान में फिलिस्तीनी इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन (हमास) के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हैं। वे भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे जो शहीद साबिर स्टेडियम रावलकोट पीओके में आयोजित किया जाएगा। हमास से जुड़े अन्य फिलिस्तीनी मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा। पहली बार हमास नेता 5 फरवरी को पीओजेके में होंगे।

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 5 February 2025 at 16:54 IST