LIVE BLOG

अपडेटेड 19 February 2024 at 23:44 IST

PM पहुंचे कल्कि धाम, मंत्रोच्चार के साथ रखी गई मंदिर की नींव; CM योगी और प्रमोद कृष्णम भी मौजूद

PM यूपी में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में पहुंचेंगे और 10 लाख करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। सुप्रीम कोर्ट में कई अहम मामलों पर सुनवाई के अलावा खबरें और भी हैं Live Updates में...

Follow : Google News Icon  
pm modi
pm modi | Image: Grab

19 February 2024 at 20:13 IST

NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा का बयान

संदेशखाली का दौरा करने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग(NCW) अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, "...पुलिस अपनी भूमिका नहीं निभा रही है... SP साहब वहां पर कुर्सी पर बैठे थे जब मैं गलियों में घूम रही थी... वो समझना नहीं चाहते... "


19 February 2024 at 14:17 IST

उत्तर प्रदेश से लोग भागते थे आज उसे ही सुरक्षित गंतव्य- मंत्री सुरेश खन्ना

GBC 4 Latest:  लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह पर राज्य के मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, "वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प है, उसी दिशा में यह ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हो रही है... पहले जिस उत्तर प्रदेश से लोग भागते थे आज उसे ही सुरक्षित गंतव्य समझकर लोग यहां आ रहे हैं।"


Advertisement

19 February 2024 at 12:52 IST

संदेशखाली पीड़ितों से बात करने पहुंची NCW अध्यक्ष, बोलीं- हम करेंगे मदद

Sandeshkhali Update: एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष रेखा शर्मा बोलीं, "मैं पुलिस से बातचीत करूंगी। मैं चाहती हूं कि पीड़ित मुझसे बात करें, एनसीडब्ल्यू उनके साथ खड़ा है। हम पीड़ितों से प्राप्त हर शिकायत पर कार्रवाई करेंगे। 


19 February 2024 at 12:48 IST

सब अफवाहें हैं- कमलनाथ पर कांग्रेस नेता

Kamalnath Update:  कांग्रेस नेता कमल नाथ और उनके बेटे नकुल नाथ के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा पर मध्य प्रदेश के एलओपी उमंग सिंघार बोले-, "ये सब अफवाहें हैं। उन्होंने (कमलनाथ ने) कभी नहीं कहा कि वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। वह वरिष्ठ हैं।" पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के लिए संपत्ति। सभी विधायक उनके साथ हैं... नकुल नाथ राज्य के एकमात्र (कांग्रेस) सांसद हैं। वह एक जिम्मेदार परिवार से आते हैं और वह गंभीरता को समझते हैं..."


Advertisement

19 February 2024 at 11:56 IST

डिजिटल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में संभावनाओं के केंद्र के रूप में भारत- PM

PM Kalkidham Live Updates: आज पहली बार भारत उस मुकाम पर है, जहां हम अनुसरण नहीं कर रहे, उदाहरण पेश कर रहे हैं। आज पहली बार भारत को टेक्नोलॉजी और डिजिटल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में संभावनाओं के केंद्र के रूप में देखा जा रहा है। हमारी पहचान इनोवेशन हब के तौर पर हो रही है। साथ ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की भी चर्चा की।


19 February 2024 at 10:51 IST

प्रधानमंत्री ने रखी कल्कि धाम मंदिर की नींव

PM Kalki Dham Live: कल्कि धाम मंदिर की रखी गई नींव। विधिवत मंत्रोच्चार के साथ रखी ईंट।


19 February 2024 at 10:41 IST

Kalkidham में प्रधानमंत्री, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हो रही पूजा

Kalkidham Live:  PM पहुंचे कल्कि धाम, मंत्रोच्चार के साथ रखी जा रही मंदिर की नींव; प्रमोद कृष्णम भी मौजूद


19 February 2024 at 09:54 IST

दिल्ली: आग में 130 झुग्गियां जलकर खाक

Delhi Fire News:  18 फरवरी की रात करीब 10 बजे शाहबाद डेयरी इलाके से आग लगने की सूचना मिली। कुल 15 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। किसी के हताहत/चोट की सूचना नहीं मिली। दिल्ली अग्निशमन सेवा के मुताबिक आग में लगभग 130 झुग्गियां जल गईं।


19 February 2024 at 09:07 IST

NCP को मान्यता मामला, शरद पवार की याचिका पर SC में सुनवाई

NCP SC News: अजित गुट को असली एनसीपी के तौर पर मान्यता देने के चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ शरद पवार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।


19 February 2024 at 08:28 IST

छत्रपति शिवराज महाराज की 394वीं जयंती

Chhatrapati Shivaji Maharaj Live: नागपुर में जयंती की पूर्वसंध्या पर फायर वर्क हुआ। आरती-ढोल के साथ सेलिब्रेशन किया गया।


19 February 2024 at 07:33 IST

संदेशखाली मामले में सुप्रीम सुनवाई आज

Sandeshkhali Live Update:  सुप्रीम कोर्ट पश्चिम बंगाल के संदेशखाली गांव में रहने वाली महिलाओं के यौन उत्पीड़न के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। इस मामले की सुनवाई जस्टिस बीवी नागरत्ना और ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच करेगी।


19 February 2024 at 06:37 IST

ग्लोबल इंटवेस्टर्स समिट में PM, करेंगे कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन

PM UP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी के संभल में कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद लखनऊ में 10 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
 

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 19 February 2024 at 06:38 IST