अपडेटेड 8 July 2025 at 18:33 IST
PM SVANidhi Scheme: आधार कार्ड पर ले सकते हैं 80000 का लोन, कोई गारंटी की जरूरत नहीं, ये है पूरा प्रोसेस
PM SVANidhi Scheme के तहत बिना गारंटी 80,000 रुपये तक का लोन सिर्फ आधार कार्ड से मिल सकता है। जानिए किसे मिलेगा और आवेदन प्रक्रिया क्या रहेगी।
- भारत
- 2 min read

PM SVANidhi Scheme: प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (PM SVANidhi) योजना के तहत देशभर के रेहड़ी-पटरी, फल-सब्जी, पान की दुकान, सैलून और लॉन्ड्री चलाने वाले छोटे कारोबारियों को बिना गारंटी के लोन मिल रहा है। यह योजना कोरोना महामारी के दौरान छोटे व्यापारियों को आर्थिक सहारा देने के लिए शुरू की गई थी।
कितना लोन और कैसे मिलेगा?
इस योजना के तहत कुल 80,000 रुपये तक का लोन तीन चरणों में दिया जाता है।
- पहला लोन: 10,000 रुपये (अवधि- 1 साल)
- दूसरा लोन: 20,000 रुपये (समय पर चुकाने पर)
- तीसरा लोन: 50,000 (दूसरा लोन चुकाने के बाद)
खास बात यह है कि इसके लिए किसी भी तरह की सिक्योरिटी या गारंटी नहीं देनी होती।
क्या हैं फायदे?
- 7 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी: समय पर लोन चुकाने पर सरकार 7 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी देती है।
- 1200 रुपये तक कैशबैक: डिजिटल लेन-देन करने पर हर साल 1200 रुपये तक का कैशबैक मिलता है।
- यह योजना छोटे कारोबारियों को डिजिटल इकोनॉमी से जोड़ने के लिए भी प्रोत्साहित करती है।
अब तक कितनों को मिला फायदा?
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 68 लाख से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। लगभग 13,790 करोड़ रुपये के लोन वितरित किए जा चुके हैं।
Advertisement
कैसे करें आवेदन?
व्यवसाय के लिए लोन मिलता है। आपको कई जगह से लोन मिल सकता है जैसे अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक, सहकारी बैंक, एनबीएफसी और माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के साथ आपको स्वयं सहायता समूह (SHG) बैंक के माध्यम से लोन मिलता है।
योजना को लागू करने वाली एजेंसी
इस योजना को स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (SIDBI), आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, वैकल्पिक रूप में पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस या मनरेगा कार्ड के माध्यम से लागू किया जाता है।
Advertisement
कहां करें आवेदन?
देशभर में फैले कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। दरअसल कोरोना काल में लाखों छोटे कारोबारियों के सामने आर्थिक संकट आ गया था। उनका कारोबार ठप हो गया था। ऐसे में सरकार ने PM SVANidhi योजना के जरिए उन्हें फिर से व्यवसाय शुरू करने और आत्मनिर्भर बनने का मौका दिया। PM SVANidhi योजना छोटे कारोबारियों के लिए वरदान साबित हो रही है। बिना गारंटी के लोन मिलने से छोटे व्यवसायों को दोबारा पटरी पर लाने में मदद मिल रही है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 8 July 2025 at 18:33 IST