अपडेटेड 19 July 2025 at 19:08 IST
CCTV: स्कूल में बच्चों और टीचर पर गिरा छत का प्लास्टर, एक छात्रा घायल... बड़ा हादसा टला; स्टूडेंट्स की सुरक्षा से खिलवाड़
भोपाल के PM Shri स्कूल में बड़ा हादसा, चलती क्लास में गिरा छत का प्लास्टर, एक बच्ची घायल। वीडियो भी आया सामने।
- भारत
- 2 min read
School Building Collapse: भोपाल में बरखेड़ा पठानी के शासकीय PM श्री महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल में एक बड़ा हादसा हुआ। यहां चलती क्लास में छत का प्लास्टर गिर गया, जिससे एक बच्ची घायल हो गई। घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि टीचर क्लास में पढ़ा रही थीं, तभी अचानक छत का प्लास्टर सीधे एक छात्रा पर आकर गिरा।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो PM श्री स्कूल की जर्जर स्थिति को देखते हुए यह हादसा कोई आश्चर्यजनक नहीं है। क्योंकि रिपोर्ट्स में बताए जा रहे सरकारी आंकड़े खुद गवाही देते हैं कि मध्यप्रदेश में 1,022 PM श्री स्कूल जर्जर भवनों में चल रहे हैं या बिल्डिंग ही नहीं है। जबकि 3,601 PM श्री स्कूलों में मरम्मत के काम अधूरे पड़े हैं।
स्कूल के सुरक्षा इंतजाम पर उठे सवाल
PM श्री स्कूल में सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं। प्रदेश के 12 हजार से ज्यादा PM श्री स्कूल सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं और करीब 9,500 PM श्री स्कूल ऐसे हैं जहां अब तक बिजली का इंतजार है। इतना ही नहीं, सरकार ने सालों पहले जो क्लासरूम मंजूर किए थे, उनमें से 3,342 क्लासरूम अब भी अधूरे हैं।
PM श्री स्कूल में हादसे के बाद की कार्रवाई
हादसे के बाद घायल छात्रा को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। PM Shri स्कूल की प्रिंसिपल ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर बताया है कि, PM Shri स्कूल में कई क्लासों की छतें बारिश के कारण गीली हो चुकी हैं। कुछ क्लास में छत की मरम्मत का काम चल रहा है। अब देखना यह है कि PM Shri स्कूल प्रशासन इस हादसे के बाद क्या कार्रवाई करता है। PM Shri स्कूल में हादसा होने के बाद भी जिम्मेदार चुप हैं।
Advertisement
PM Shri स्कूल में सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने से बड़ा हादसा हो सकता है। PM Shri स्कूल में हादसे के बाद जिला शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई करनी चाहिए। PM Shri स्कूल में हादसा होने से पहले ही सुरक्षा के इंतजाम करने चाहिए थे। PM Shri स्कूल में हादसे के बाद अब क्या होगा, यह देखने वाली बात होगी। हादसा एक बड़ा सबक है। सुरक्षा के इंतजाम करने होंगे। हादसा नहीं होना चाहिए था। स्कूल में हादसा एक बड़ी लापरवाही को उजागर करता है। PM Shri स्कूल में हादसे के बाद अब सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। फिलहाल जिला शिक्षा अधिकारियों के बयान का इंतजार है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 19 July 2025 at 19:08 IST