अपडेटेड 9 March 2025 at 14:44 IST

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिलने दिल्ली AIIMS गए पीएम मोदी, हालचाल जाना; जल्द स्वस्थ होने की कामना

पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का हालचाल जाना है। उपराष्ट्रपति को रविवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया है।

Follow : Google News Icon  
Vice President Jagdeep Dhankhar-PM Narendra Modi
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पीएम मोदी | Image: PTI

Vice President Jagdeep Dhankhar Health: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का हालचाल जाना है। उपराष्ट्रपति को रविवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी भी इस जानकारी के बाद उपराष्ट्रपति धनखड़ से मिलने के लिए दिल्ली एम्स गए और उनके स्वास्थ्य के बारे में पता किया। प्रधानमंत्री ने खुद इसको लेकर जानकारी दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'X' पर एक पोस्ट में लिखा- ‘एम्स जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की हालत फिलहाल स्थिर

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को रविवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के हृदय रोग विभाग में भर्ती कराया गया। सूत्रों के अनुसार, 73 वर्षीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत थी। करीब 2 बजे धनखड़ को अस्पताल लाया गया। सूत्रों के अनुसार, एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती कराया गया।

सूत्र बताते हैं कि फिलहाल उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की हालत स्थिर है और उन्हें डॉक्टरों की एक टीम निगरानी में रख रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: आतिशी क्यों दिल्ली की महिला समृद्धि योजना पर सवाल उठा कर फंसीं?

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 9 March 2025 at 14:44 IST