अपडेटेड 19 January 2024 at 10:42 IST
अन्न का एक दाना नहीं, जमीन पर सोना...PM Modi प्राण प्रतिष्ठा से पहले कर रहे इन कठोर नियमों का पालन
पीएम मोदी ने 12 जनवरी को इस विशेष अनुष्ठान को लेकर एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, "प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं।"
- भारत
- 2 min read

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या (Ayodhya) में रामलला (Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने विशेष अनुष्ठान का आरंभ किया है। इस दौरान पीएम मोदी कठिन यम-नियमों का पालन कर रहे हैं। इसकी शुरुआत उन्होंने 12 जनवरी से की और यह 22 जनवरी तक चलेगा। पीएम मोदी इस अनुष्ठान के दौरान अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे। इसके अलावा वो जमीन पर कंबल बिछाकर सो रहे हैं।
शास्त्रों के मुताबिक किसी देव प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया वृहद होती है। इसके नियम काफी विस्तृत हैं। इन नियमों का पालन प्राण प्रतिष्ठा से कई दिन पालन से करना होता है। एक रामभक्त के रूप में प्रधानमंत्री मोदी ने प्रण लिया है कि वो अपनी तमाम व्यस्तताओं और जिम्मेदारियों के बाद भी इस अनुष्ठान को पूरा करेंगे। इसके लिए उन नियमों का पालन करेंगे, जो शास्त्रों में विदित है। ऐसे में पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा से 11 दिन पहले इसे आरंभ किया है। इतना ही नहीं पीएम मोदी इन कठोर नियमों के साथ-साथ अपने आधिकारिक और राजनीतिक कार्यक्रम भी कर रहे हैं। पीएम मोदी विशेष अनुष्ठान के दौरान जमीन पर कंबल बिछाकर सो रहे हैं। खाने में वो अन्न का एक दाना भी खा रहे। नारियल पानी पी रहे हैं।
पीएम मोदी ने क्या लिखा था
इससे पहले पीएम मोदी ने 12 जनवरी को इस विशेष अनुष्ठान को लेकर एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, "अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा। प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है। इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं। मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है।
इसे भी पढ़ें: Ram Mandir Exclusive: R भारत पर 'साक्षात' रामलला के दर्शन, गर्भगृह में स्थापित मूर्ति की पहली तस्वीर
Advertisement
Published By : Arpit Mishra
पब्लिश्ड 19 January 2024 at 07:35 IST