अपडेटेड 16 March 2024 at 14:44 IST
LIVE UPDATES/ 'जनता के दिल और दिमाग़ में BRS के खिलाफ', तेलंगाना में बोले PM
पीएम आज तेलंगाना दौरे पर हैदराबाद में रोड शो करेंगे, तो चुनाव आयोग लोकसभा इलेक्शन 2024 का ऐलान करेगा। खबरें और भी लाइव अपडेट्स में...

16 March 2024 at 13:02 IST
'जनता के दिल और दिमाग में BRS के खिलाफ गुस्सा', तेलंगाना में बोले PM
PM Modi Election 2024: तेलंगाना में बोले PM- ‘जनता के दिल और दिमाग़ में BRS के खिलाफ गुस्सा है , तभी तो उन्हें विधानसभा चुनाव में हरा दिया।’
16 March 2024 at 12:15 IST
तेलंगाना में दहाड़े PM, बोले- चुनावों से पहले हो गया नतीजों का ऐलान, अब की बार 400 पार
Advertisement
16 March 2024 at 12:04 IST
के कविता की कोर्ट में पेशी, दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति से जुड़ा मामला
K Kavitha Latest News: बीआरएस एमएलसी के. कविता राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचीं। के. कविता को ईडी ने गिरफ्तार कर कल दिल्ली लाया गया। उनसे दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आगे की पूछताछ की जाएगी।
16 March 2024 at 10:14 IST
अरविंद केजरीवाल को जमानत
Delhi CM Gets Bail: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 15 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी है। इससे पहले ईडी के 8 समन को नजरअंदाज करने के बाद कोर्ट ने पेशी का फरमान सुनाया था>
Advertisement
16 March 2024 at 09:52 IST
कोर्ट में पेशी के लिए निकले CM केजरीवाल
Kejriwal Court Live Update: दिल्ली के ACMM यानि एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने के लिए दिल्ली के सीएम अपने आवास से निकल चुके हैं।
16 March 2024 at 08:13 IST
IAS Abhimanyu हरियाणा सीएम के नए ओएसडी नियुक्त
Haryana CM IAS Abhimanyu को हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी का ओएसडी यानि ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्युटी के तौर पर नियुक्ति की गई है। सरकारी आदेश जारी कर दिया गया है।
16 March 2024 at 07:27 IST
लोकसभा समेत 4 राज्यों के विधानसभा चुनावों का होगा ऐलान
Loksabha Election 2024 Update: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग आज दोपहर तीन बजे करेगा. इसके साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया जाएगा। ये विधानसभा चुनाव ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में होंगे।
16 March 2024 at 06:26 IST
नहीं मिली राहत, दिल्ली के सीएम ED समन पर कोर्ट में होंगे पेश
Delhi CM Update: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की पेशी होगी। ED की याचिका पर कोर्ट ने उन्हें पेश होने को कहा है। शराब नीति केस में 8 समन के बाद भी केजरीवाल पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे हैं।
16 March 2024 at 06:25 IST
PM का तेलंगाना दौरा, हैदराबाद में रोड शो
PM Telangana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री हैदराबाद में एक रोड शो करेंगे। तेलंगाना भाजपा के मुताबिक,पीएम एक घंटे का रोड शो करेंगे। रोड शो मिर्जागुडा से शुरू होकर शुक्रवार शाम मल्काजगिरी में खत्म होगा। हैदराबाद में यातायात प्रभावित होने की आशंका है। PM नगरकुर्नूल में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद कर्नाटक के कलबुर्गी में रैली करेंगे।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 16 March 2024 at 06:28 IST